Advertisement
जमशेदपुर : तीन साल के भांजे को मामा ने मार डाला, आरआइटी से शव बरामद
जमशेदपुर : कदमा रामजन्मनगर रोड नंबर छह फुटबॉल मैदान निवासी तीन वर्षीय शिवम शौर्य उर्फ ओम की आदित्यपुर बाबा आश्रम निवासी उसी के मामा अनिकेत कुमार उर्फ मुन्ना उर्फ आशुतोष झा ने हत्या कर दी. कदमा पुलिस ने आरआइटी थाना क्षेत्र के प्लैटिना सिटी कैंपस की झाड़ी से शिवम का शव बरामद किया. शिवम के […]
जमशेदपुर : कदमा रामजन्मनगर रोड नंबर छह फुटबॉल मैदान निवासी तीन वर्षीय शिवम शौर्य उर्फ ओम की आदित्यपुर बाबा आश्रम निवासी उसी के मामा अनिकेत कुमार उर्फ मुन्ना उर्फ आशुतोष झा ने हत्या कर दी. कदमा पुलिस ने आरआइटी थाना क्षेत्र के प्लैटिना सिटी कैंपस की झाड़ी से शिवम का शव बरामद किया.
शिवम के हाथ-पैर रस्सी से बांधने और आंख, नाक, सिर व पेट में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. Â बाकी पेज 13 पर
तीन दिन से चल रहा था झगड़ा
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि आशुतोष सनकी था और पिछले तीन दिनों से किसी बात को लेकर अपनी बहन से झगड़ा कर रहा था. 11 दिसंबर को शिवम घर में आशुतोष के सामने रो रहा था, लेकिन वह उसे चुप कराने के बजाय अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहा. इस बात पर भी आशुतोष और उसकी बहन में कहासुनी हुई थी. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement