Advertisement
जमशेदपुर : पारा शिक्षक आज निकालेंगे आक्रोश रैली, स्थायीकरण और समान वेतन की मांग
जमशेदपुर : जिला पारा शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को साकची बीआरसी से जिला शिक्षा विभाग कार्यालय धातकीडीह तक आक्रोश रैली निकाली जायेगी. पारा शिक्षक अब अपने हड़ताल को तेज और उग्र रूप देने वाले हैं. रैली में शामिल होने के लिए जिले के अलग-अलग हिस्से से पारा शिक्षक शहर पहुंचेंगे. रैली में शामिल […]
जमशेदपुर : जिला पारा शिक्षक संघ की ओर से गुरुवार को साकची बीआरसी से जिला शिक्षा विभाग कार्यालय धातकीडीह तक आक्रोश रैली निकाली जायेगी. पारा शिक्षक अब अपने हड़ताल को तेज और उग्र रूप देने वाले हैं. रैली में शामिल होने के लिए जिले के अलग-अलग हिस्से से पारा शिक्षक शहर पहुंचेंगे.
रैली में शामिल पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन करेंगे. बुधवार को जिला पारा शिक्षक संघ के बैनर तले अलग-अलग प्रखंड बीआरसी के सामने पारा शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया.
पारा शिक्षक स्थायीकरण और समान वेतन की मांग कर रहे हैं. इनके हड़ताल से शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है. बुधवार को एक और पारा शिक्षक हड़ताल छोड़कर काम पर लौटे आया. जिला शिक्षा विभाग का दावा है कि फिलहाल 187 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. जिले में 2198 पारा शिक्षक कार्यरत हैं.
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आज
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग की संचालित हो रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक में पारा शिक्षकों की हड़ताल से हो रही समस्याओं, एमडीएम, ई विद्यावाहिनी और ज्ञानसेतु योजना की समीक्षा होगी. इस दौरान डीइओ, डीएसई, बीइइओ, बीपीओ भी उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement