Advertisement
जमशेदपुर : डांस करती युवतियों वाली बारात का गुरुद्वारों में नहीं होगा विवाह
जमशेदपुर : सिख समाज में अब कोई भी आनंद कारज (विवाह) दिन के 12 बजे के बाद नहीं होगा. वहीं जिस बारात में शामिल युवतियां बीच सड़क पर डांस करती नजर आयेंगी, उस बारात के दुल्हे का आनंद कारज भी गुरुद्वारा में नहीं होने दिया जायेगा. यह फैसला रविवार को सीजीपीसी की आमसभा में लिया […]
जमशेदपुर : सिख समाज में अब कोई भी आनंद कारज (विवाह) दिन के 12 बजे के बाद नहीं होगा. वहीं जिस बारात में शामिल युवतियां बीच सड़क पर डांस करती नजर आयेंगी, उस बारात के दुल्हे का आनंद कारज भी गुरुद्वारा में नहीं होने दिया जायेगा.
यह फैसला रविवार को सीजीपीसी की आमसभा में लिया गया. नियम को सख्ती से लागू करने से पहले 13 जनवरी को निकलने वाले नगर कीर्तन में सीजीपीसी द्वारा पंपलेट वितरित कर समाज के लोगों को जानकारी दी जायेगी.
इसके अलावा गुरुद्वारों के नोटिस बोर्ड व हॉल बुक व गुरुद्वारा में शादी करने के लिए पत्र देने आये लड़का (वर) व लड़की (वधू) पक्ष को नियम पालने करने संबंधी पत्र दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर कोई नियम पालन नहीं करता है, तो गुरुद्वारा में ग्रंथी व कीर्तनी जत्था दोनों मौजूद नहीं रहेंगे.
12 बजे के बाद आनंद कारज करने पहुंचे लड़का-लड़की पक्ष के लोग खुद ग्रंथी व कीर्तनी जत्था का अपने स्तर पर इंतजाम करेंगे. आमसभा में कहा गया कि लेट से बारात आने पर कुछ लड़का पक्ष के लोग गुरुद्वारा कमेटी को फाइन देकर आनंद कारज करा लेते थे, लेकिन अब गुरुद्वारा कमेटी फाइन करने के बजाय सख्ती से नियम लागू करने का काम करेगी.
कुछ गुरुद्वारा कमेटी के प्रधानों ने यह भी सुझाव दिया कि आनंद कारज सुबह-सुबह लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के कुछ लोग गुरुद्वारा पहुंच कर करा लें. इसके बाद बारात 12 बजे के बाद लायें या दोपहर बाद, यह उन पर निर्भर करता है. फिलहाल सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने 12 बजे से पहले आनंद कारज और बारात में लड़कियों-युवतियों के सड़क पर डांस करने पर रोक लगा दी है.
ये सुझाव दिये गये
बारात में पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाया जाये : हरनेक सिंह
एक दिन एक गुरुद्वारा में दो से ज्यादा आनंद कारज की अनुमति न दी जाये, तीन-चार आनंद कारज होने से विलंब होता है : सतनाम सिंह गंभीर
गुरुद्वारों में अखंड पाठ करने वाले पाठी व गुरुद्वाराें के ग्रंथी का वेतनमान महंगाई को देखते हुए बढ़ाया जाये : जगजीत सिंह गांधी
12 बजे के बाद आनंद कारज करने वालों पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा लिया जाने वाला फाइन निर्धारित हो : गुरविंदर सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement