Advertisement
जमशेदपुर : एएसआइ और दो जवान सस्पेंड डीएसपी करेंगे रात को निरीक्षण
जमशेदपुर : बिष्टुपुर में खरकई ब्रिज पर पैसे लेकर रात को भारी वाहनों को पार कराने के आरोप में एसएसपी अनूप बिरथरे ने तीन पुलिसकर्मियों एएसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह, जवान परसुराम व सुरेंद्र कुमार राम को सस्पेंड कर दिया है. तीनों गुरुवार रात को पीसीआर वैन-7 में पदस्थापित थे. पीसीआर वैन नंबर सात के चालक […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर में खरकई ब्रिज पर पैसे लेकर रात को भारी वाहनों को पार कराने के आरोप में एसएसपी अनूप बिरथरे ने तीन पुलिसकर्मियों एएसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह, जवान परसुराम व सुरेंद्र कुमार राम को सस्पेंड कर दिया है. तीनों गुरुवार रात को पीसीआर वैन-7 में पदस्थापित थे. पीसीआर वैन नंबर सात के चालक सुरेंद्र कुमार सिन्हा (होमगार्ड) को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद यह कार्रवाई की है.एसएसपी ने लिया गंभीरता से : एसएसपी ने बताया, खबर प्रकाशित होने के बाद मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार को सौंपी गयी. डीएसपी सीसीआर ने प्रत्येक बिंदु पर जांच की.
खरकई ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे गये. वीडियो फुटेज में मामला सत्य पाया गया. शनिवार रात करीब नौ बजे सीसीआर डीएसपी ने जांच रिपोर्ट सौंपी. इसकेबाद पीसीआर वैन नंबर सात में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया.
एसएसपी की कार्रवाई
सीसीआर डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
पीसीआर वैन-7 में सवार थे सभी पुलिसकर्मी
चालक पर कार्रवाई की अनुशंसा
जिन्हें किया गया सस्पेंड
एएसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह, जवान परसुराम व सुरेंद्र कु राम
दिये गये आदेश
सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण का आदेश
देर रात पेट्रोलिंग वाहन, पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल की चेकिंग होगी
रात की चेकिंग के लिए नया रोस्टर भी बनाया जायेगा. इसमें देर रात की पेट्रोलिंग किस क्षेत्र में कौन पदाधिकारी करेंगे, फिक्स किया जायेगा
प्रभात खबर ने प्रकाशित की थी खबर
प्रभात खबर ने आठ दिसंबर के अंक में खरकई ब्रिज पर होनेवाली वसूली से संबंधित खबर और तस्वीर प्रकाशित की थी. प्रतिबंध के बाद भी खरकई ब्रिज से भारी वाहनों को रात के अंधेरे में पैसे लेकर पार कराये जाते हैं. इसमें कुछ पुलिसकर्मी ही संलिप्त हैं.
अनुशासन भंग करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई निश्चित : एसएसपी बिरथरे ने बताया, अगर कोई भी पुलिसकर्मी के खिलाफ इस प्रकार की शिकायत आती है और जांच में सही पायी जाती है, तो उसके खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. अनुशासन भंग करनेवाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement