Advertisement
जमशेदपुर : जुस्को के सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे
जमशेदपुर : जुस्काे स्वास्थ्य विभाग के काशीडीह डिपाे के कलस्टर एक व दो के सफाई कर्मचारियाें के साथ जुस्काे स्वास्थ्य विभाग के वरीय प्रबंधक अरुण आैर उनकी टीम की बैठक सीतारामडेरा स्थित कार्यालय में शनिवार काे आयाेजित की गयी. बैठक में मजदूराें की समस्याआें काे प्रबंधक ने गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि उनकी […]
जमशेदपुर : जुस्काे स्वास्थ्य विभाग के काशीडीह डिपाे के कलस्टर एक व दो के सफाई कर्मचारियाें के साथ जुस्काे स्वास्थ्य विभाग के वरीय प्रबंधक अरुण आैर उनकी टीम की बैठक सीतारामडेरा स्थित कार्यालय में शनिवार काे आयाेजित की गयी. बैठक में मजदूराें की समस्याआें काे प्रबंधक ने गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि उनकी समस्याआें का समाधान सप्ताह भर में किया जायेगा.
कर्मचारियाें द्वारा जिस पदाधिकारी पर शाेषण संबंधी आराेप लगाये थे, वे छुट्टी पर हैं. लाैटने पर मामले की जांच की जायेगी. अधिकारियाें से वार्ता के बाद मजदूराें ने हड़ताल का नेतृत्व कर रहे झामुमाे जिला समिति के उपाध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के साथ वार्ता की.
जिसके बाद सर्वसम्मति से हड़ताल स्थगित करने की घाेषणा की गयी. चार दिनाें से चली आ रही हड़ताल के टूटने की सूचना पाकर काशीडीह, भुइयांडीह, भालूबासा, स्लैग राेड आैर एग्रिकाे के लाेगाें ने राहत की सांस ली है. मजदूराें ने हड़ताल सफल बनाने के लिए फूल माला पहनाकर श्यामल रंजन सरकार का अभिनंदन किया.
मजदूर दाेपहर बाद काम पर लाैट आये. इस अवसर पर जयंत चाैबे, मंगलनाथ मुखी, रामनाथ मुखी, केके त्रिपाठी, राजू, विशाल मुखी, संजय मुखी, ललिता देवी, कानया मुखी के अलावा काफी संख्या में मजदूर माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement