7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : अध्यक्ष खेमा को-ऑप्शन के पक्ष में, वोटिंग पर अड़ा विपक्ष

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन में रिक्त पदों को भरने के लिए गरमायी राजनीति के बीच विपक्ष वोटिंग कराने पर अड़ चुका है.वहीं, यूनियन अध्यक्ष खेमा चाहता है कि इस मामले को वैसे ही रखा जाये या को-ऑप्शन कर दिया जाये ताकि चुनावी समर में कूदने की जरूरत नहीं पड़े. जुस्को यूनियन में कार्यकारी अध्यक्ष, […]

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन में रिक्त पदों को भरने के लिए गरमायी राजनीति के बीच विपक्ष वोटिंग कराने पर अड़ चुका है.वहीं, यूनियन अध्यक्ष खेमा चाहता है कि इस मामले को वैसे ही रखा जाये या को-ऑप्शन कर दिया जाये ताकि चुनावी समर में कूदने की जरूरत नहीं पड़े. जुस्को यूनियन में कार्यकारी अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट और सहायक सचिव का पद नौ माह से रिक्त है. इसके लिए पिछले दिनों यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई थी जिसमें रिक्त पदों को लेकर कमेटी मेंबरों के बीच आम राय नहीं बन पायी थी.
यूनियन की पूर्व की परंपरा के अनुसार अब तक रिक्त पदों पर को-ऑप्शन होता था. यूनियन के पिछले कार्यकाल में रघुनाथ पांडेय के कभी नजदीकी और अब विरोधी पूर्व महामंत्री एसएल दास और कार्यकारी अध्यक्ष श्री लाल का भी को-ऑप्शन हुआ था. लेकिन अब तक इस सीट पर को-ऑप्शन नहीं हो पाया है.
वाइपी सिंह भी रिटायर हो गये थे तो यह कहा गया था कि हर हाल में को-ऑप्शन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, लेकिन जब कमेटी मीटिंग हुई तो हाउस के 70 फीसदी लोग वोटिंग कराने के पक्ष में हो गये और 30 फीसदी लोग चाह रहे थे या तो को-ऑप्शन कर दिया जाये या फिर सीट को वैसे ही रख दिया जाये. इस पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. यूनियन का कार्यकाल अभी एक साल से ज्यादा का बचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें