Advertisement
जमशेदपुर : दहेज का मामला दर्ज कराने गयी पत्नी चार साल के बेटे को जबरन ले गया पति
जमशेदपुर : साकची महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने पहुंची कदमा रामनगर निवासी नुपूर राय के चार साल के बेटे यश को उसके पिता विवेक शर्मा जबरन अपने साथ ले गये. घटना के समय यश की नानी शुक्ला राय घर पर थी. नानी ने यश को ले जाने का विरोध किया, तो […]
जमशेदपुर : साकची महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने पहुंची कदमा रामनगर निवासी नुपूर राय के चार साल के बेटे यश को उसके पिता विवेक शर्मा जबरन अपने साथ ले गये.
घटना के समय यश की नानी शुक्ला राय घर पर थी. नानी ने यश को ले जाने का विरोध किया, तो उसके साथ धक्का-मुक्की की गयी. बाइक से कदमा पहुंचे यश के पिता विवेक शर्मा पर परिवार वालों के साथ मिलकर पुत्र का अपहरण करने की शिकायत नुपूर राय ने साकची महिला थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने दहेज प्रताड़ना की शिकायत भी की है.
नुपूर राय ने पति विवेक शर्मा, सास संतोषी देवी, ससूर रतन लाल साह, देवर गोकुल शर्मा और ननद प्रियंका शर्मा को आरोपी बनाया है. साकची महिला थाना में मामला दर्ज करने के साथ-साथ बेटे को अगवा करने की शिकायत कदमा थाना को भी दी गयी है.
क्या है मामला
दर्ज मामले के मुताबिक कदमा में रहने वाली नुपूर की शादी जुगसलाई तापड़िया कॉम्प्लेक्स निवासी विवेक शर्मा से वर्ष 2013 में हुई थी. शादी के बाद से ढाई लाख रुपये दहेज की मांग पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. रुपये नहीं देने पर मारपीट कर 14 अक्तूबर को उसे घर से निकाल दिया गया. वह अपने बेटे यश को लेकर कदमा स्थित मायका आ गयी. छह दिसंबर को वह महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करने गयी थी, तभी कदमा में उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया.
घर टूट गया था, बंद थे राशन व पेंशन, अभाव में मर गयी वृद्धा
सोनुआ. सोनुआ प्रखंड के पोड़ाहाट गांव के गुटूसाई टोला में रहने वाली एक बेसहारा वृद्धा बिरेन दिग्गी (65) की गुरुवार रात मौत हो गयी. वह अंत्योदय अन्न योजना की लाभुक थी. लेकिन पिछले तीन माह से उसे राशन नहीं मिल रहा था. पिछले छह माह से उसे मिलने वाली विधवा पेंशन की राशि भी बैंक खाते में नहीं आ रही थी.
ग्रामीणों ने बताया कि बिरेन दिग्गी के पति मथुरा दिग्गी व पुत्र की बहुत पहले मौत हो चुकी है. पिछली बारिश में उसका घर भी टूट गया था. राशन व पेंशन नहीं मिलने के कारण वह इधर-उधर मांग कर गुजारा कर रही थी. घर के अभाव में इसके-उसके बरामदे या पेड़ के नीचे रह लेती थी.
कई बार लगाया जिले का चक्कर : पंसस
पोड़ाहाट पंचायत की पंसस रानी बांदिया ने बताया कि वृद्धा बिरेन दिग्गी के अलावा गुटूसाई व आसपास गांव के करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों को तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा था. इसको लेकर उन्होंने तीन बार डीएसओ से शिकायत की और समस्या का समाधान के लिए गुहार लगायी. लेकिन, अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. रानी बांदिया ने वृद्धा की मौत को पदाधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
बेसहारा ग्रामीणों को दस किलो राशन देने के लिए सभी पंचायतों को दस हजार रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है. वृद्धा की मौत किस कारण से हुई, इसका पता जांच के बाद ही चल पायेगा.
समीर कच्छप, बीडीओ, सोनुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement