Advertisement
काम पर गये पारा शिक्षकों के फिर हड़ताल पर लौटने का सिलसिला जारी, दो और आंदोलन में हुए शामिल
जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पारा शिक्षकों की हड़ताल तोड़ने में असमर्थ रहा है. आंदोलन छोड़कर स्कूल गये पारा शिक्षक एक बार फिर धीरे-धीरे हड़ताल पर लौट रहे हैं. बुधवार को दो और पारा शिक्षक स्कूल छोड़कर हड़ताल में शामिल हो गये. वहीं सोमवार को 70 और मंगलवार को चार पारा शिक्षक दोबारा […]
जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पारा शिक्षकों की हड़ताल तोड़ने में असमर्थ रहा है. आंदोलन छोड़कर स्कूल गये पारा शिक्षक एक बार फिर धीरे-धीरे हड़ताल पर लौट रहे हैं. बुधवार को दो और पारा शिक्षक स्कूल छोड़कर हड़ताल में शामिल हो गये. वहीं सोमवार को 70 और मंगलवार को चार पारा शिक्षक दोबारा हड़ताल में शामिल हुए.
पिछले 72 घंटों में 76 पारा शिक्षक हड़ताल पर लौट आये हैं. वर्तमान में 2198 पारा शिक्षकों में से महज 117 पारा शिक्षक ही स्कूलों में कार्यरत हैं. पारा शिक्षकों का धरना जारी, आज विधायक लक्ष्मण टुड्डू के आवास का घेराव.
जिला पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों का धरना 19वें दिन भी जारी रहा. हड़ताल से नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई पठन-पाठन प्रभावित है. कहीं रसोइया, तो कहीं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी कक्षाएं ले रहे हैं.
जिला पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को पारा शिक्षक घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुड्डू के आवास का घेराव करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement