Advertisement
मंत्री सरयू ने किया धान खरीद का शुभारंभ कहा – किसानों को मिले 200 रुपये बोनस, धान का बेस हो प्राइज 1750 रुपये प्रति क्विंटल
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने रविवार को जमशेदपुर प्रखंड के बड़ाबांकी पंचायत के गुरमा लैंपस पहुंचकर जिले में धान खरीद का शुभारंभ किया. मौके पर एसओआर सह डीएसओ नवीन कुमार भी मौजूद थे. सर्किट हाउस में रविवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए सरयू राय ने बताया कि जिले के सभी धान खरीद केंद्रों […]
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने रविवार को जमशेदपुर प्रखंड के बड़ाबांकी पंचायत के गुरमा लैंपस पहुंचकर जिले में धान खरीद का शुभारंभ किया. मौके पर एसओआर सह डीएसओ नवीन कुमार भी मौजूद थे. सर्किट हाउस में रविवार काे पत्रकाराें से बातचीत करते हुए सरयू राय ने बताया कि जिले के सभी धान खरीद केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक तराजू, मॉस्चर मीटर, टैबलेट और चलनी की सुविधा प्रदान की गयी है. धान गंदा रहने पर किसान वहीं उसे चाल कर गंदगी निकाल सकते हैं.
कहा कि रांची जाकर वे राज्य के सभी विधायकों से बात करेंगे और उन्हें अपने क्षेत्र के धान खरीद केंद्रों की निगरानी करने को कहेंगे. मंत्री ने कहा कि धान का बेस प्राइज 1750 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. उनकी इच्छा है कि कैबिनेट से 200 रुपये का अतिरिक्त बाेनस भी किसानों को दिया जाना चाहिए.
पिछली बार 600 से अधिक क्रय केंद्र खाेले गये थे, इस बार हर प्रखंड में एक के हिसाब से 239 केंद्र ही खाेले गये हैं. पांच दिसंबर काे रांची में वे सभी जिलाें के आपूर्ति पदाधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें क्रय संबंधी जानकारी हासिल करेंगे आैर परेशानियाें काे दूर करने पर चर्चा करेंगे.
सभी जिलाें के उपायुक्त काे निर्देश दिया गया है कि अगर एक आैर क्रय केंद्र उनके जिला में हाेना जरूरी समझें ताे इसका संचालन कर सकते हैं. किसानाें काे 7-15 दिनाें के अंदर पैसे का भुगतान अॉनलाइन कर दिया जायेगा. इस वर्ष चार लाख टन अनाज क्रय का लक्ष्य रखा गया है. किसानाें काे यदि उचित भाव बाजार में मिलता है ताे वे वहां भी अपना धान बेच सकते हैं. फिलहाल बाजार भाव 1150 रुपये है, जाे आनेवाले दिनाें में बढ़ेगा. सूखा के कारण धान कम हुई है.
पहले दिन 20 किसान धान बेचने आये. मंत्री सरयू राय ने गुरमा लैंपस स्थित धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. उदघाटन के साथ ही मंत्री द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2018-19 का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमर क्रांति, जिला कृषि पदाधिकारी एम कालिंदी, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement