14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : पांच जेसीबी और 150 मजदूर लगाकर प्रशासन ने आठ घंटे में ध्वस्त कर दी 82 परिवारों की जिंदगी भर की कमाई

आशियाना टूटने से पहले ही लोगों की भर आयीं आंखें, बोली महिलाएं-हम कैसे घर छोड़कर जाये जमशेदपुर : कृष्णानगर में रविवार को विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप अतिक्रमित दुकान व मकानों को तोड़ने के लिए जेसीबी के आगे बढ़ते ही चार-पांच की संख्या में महिलाओं […]

आशियाना टूटने से पहले ही लोगों की भर आयीं आंखें, बोली महिलाएं-हम कैसे घर छोड़कर जाये
जमशेदपुर : कृष्णानगर में रविवार को विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. बारीगोड़ा रेलवे फाटक के समीप अतिक्रमित दुकान व मकानों को तोड़ने के लिए जेसीबी के आगे बढ़ते ही चार-पांच की संख्या में महिलाओं ने विरोध जताया. हालांकि पुलिस के लाठी भांजते ही लोग पीछे हट गये. टाटा-खड़गपुर के बीच थर्ड रेल लाइन बिछाने के लिए अतिक्रमण हटाने में रेलवे को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
सुबह 8.45 से शाम 4.45 तक कृष्णानगर और गोविंदपुर क्षेत्र से 82 मकानों व दुकानों को पांच जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया था. अभियान से पूर्व बारीगोड़ा रेलवे फाटक को बंद कर चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गयी थी. रेलवे और जिला प्रशासन के पास अतिक्रमित ढांचों की पूरी सूची थी. पदाधिकारी नक्शा लेकर आये थे. शनिवार को प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सालगाझुड़ी, कृष्णानगर व गोविंदपुर का निरीक्षण कर लोगों को जगह खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दे दिया था.
स्वेच्छा से लोगों ने खाली किये कच्चे-पक्के मकान, चौराहा हो गया वीरान
वर्षों पुराना कच्चा-पक्का मकान और दुकान बनाकर रह रहे लोग स्वेच्छा से ही सामान लेकर बाहर हो गये. रेलवे की ओर से नोटिस देकर सभी लोगों को जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था. देखते ही देखते स्टेशन के पीछे 35 मीटर तक मकान व दुकानों को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया. कुछ घंटे की कार्रवाई के बाद गुलजार दिखने वाला बारीगोड़ा रेलवे फाटक वीरान दिखने लगा.
ट्रेन आने पर बज रहा था हूटर
अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों और जवानों को हूटर बजा ट्रेन आने की सूचना दी जा रही थी. कृष्णानगर और गोविंदपुर में एक साथ अतिक्रमण हटाया जा रहा था. एसडीओ और डीएसपी दोनों जगहों पर बीच- बीच में जाकर स्वयं अभियान को देख रहे थे.
दिन भर बंद रहा बारीगोड़ा फाटक
कृष्णानगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के पहले ही प्रशासन ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी. बारीगोड़ा रेलवे फाटक को बंद कर चारों तरफ से जवानों ने घेर लिया था. उधर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था. बैरियर बंद होने से दो पहिया वाहनों के आने-जाने पर भी थी.
अभियान में शामिल थे
एसडीओ चंदन कुमार, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, विधि व्यवस्था डीएसपी आलोक रंजन, वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर अचंल निरीक्षक अनुराग कुमार तिवारी, दंडाधिकारी सह जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक रंजन पांडेय, रवि शंकर भारती, नगर प्रबंधक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, गोविंदपुर थाना प्रभारी, परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता, रेलवे की ओर से एरिया मैनेजर विकास कुमार, डीइएन एसके सौरभ, एइएन संजय कुमार, पीके विश्वाल, आइओडब्लू रंजीत कुमार, आरपीएफ ओसी एमके सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें