11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू ने तय की विवि की वरीयता

पंद्रह दिनों के अंदर दाखिल की जा सकेगी आपत्ति, शिकायत निस्तारण के बाद अंतिम सूची का होगा प्रकाशन अलग-अलग कॉलेजों के पे-फिक्सेशन के मामले का हुआ निस्तारण, को-ऑपरेटिव में वरीयता के विवाद का हुआ हल जमशेदपुर : कोल्हान विवि के अलग-अलग विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में उठने वाले वरीयता के विवाद का गुरुवार को विवि […]

  • पंद्रह दिनों के अंदर दाखिल की जा सकेगी आपत्ति, शिकायत निस्तारण के बाद अंतिम सूची का होगा प्रकाशन
  • अलग-अलग कॉलेजों के पे-फिक्सेशन के मामले का हुआ निस्तारण, को-ऑपरेटिव में वरीयता के विवाद का हुआ हल
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के अलग-अलग विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में उठने वाले वरीयता के विवाद का गुरुवार को विवि ने स्थायी समाधान कर दिया. अलग-अलग विभागों से मंगायी गयी सूची के आधार पर पूरे विवि की वरीयता का निर्धारण कर दिया गया. संबंधित सूची अगले दो कार्य दिवस के अंदर विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी.
सूची अपलोड होने के पंद्रह दिनों के अंदर संबंधित सूची पर अापत्ति दाखिल की जायेगी. इसके बाद संबंधित सूची के आधार पर शिकायत का निस्तारण कर अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने की. बैठक के दौरान कुलानुशासक डॉ एके झा, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह सहित वरीयता निर्धारण कमेटी के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे.
बैठक के दौरान अलग-अलग कॉलेजों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पे-फिक्सेशन से संबंधित मामले का निस्तारण किया गया. इसे उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें