Advertisement
करमौनी में दर्जनों लोग हुए डेंगू के शिकार, वेलनेस सेंटर में नहीं है डॉक्टर, मरीज परेशान
डोभी : करमौनी बाजार व उसके आसपास के इलाके में डेंगू ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है. सभी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, करमौनी बाजार में एक ही घरों से दो से तीन लोग डेंगू के शिकार हो गये हैं. करमौनी बाजार के टुनटुन गुप्ता की पत्नी […]
डोभी : करमौनी बाजार व उसके आसपास के इलाके में डेंगू ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है. सभी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, करमौनी बाजार में एक ही घरों से दो से तीन लोग डेंगू के शिकार हो गये हैं. करमौनी बाजार के टुनटुन गुप्ता की पत्नी रूपा गुप्ता उम्र 31 वर्ष डेंगू की चपेट में है, जिसने इलाज के लिए करमौनी उपस्वास्थ्य केंद्र में गयीं, परंतु वहां पर कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण विवश होकर इलाज निजी क्लिनिक में करा रहा है.
वहीं राजेश प्रसाद के 15 वर्षीय बेटा राजा, तुलसी दास की पत्नी मुन्नी देवी, दिलीप यादव का 12 वर्षीय बेटी सुमित्रा कुमारी, सुचित प्रसाद के 22 वर्षीय बेटे राजेश गुप्ता सहित दर्जनों लोग डेंगू के शिकार है. यहां पर एक माह से लोग डेंगू के कहर से परेशान है. वहीं दो माह पहले करमौनी के मुस्लिम मुहल्ले में डेंगू से लोग परेशान थे, परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का छिड़काव नहीं करने से अब करमौनी बाजार के घरों में डेंगू फैल गया है.
पीड़ित परिजनों ने कहा कि करमौनी उपस्वास्थ्य केंद्र पर न तो कोई डॉक्टर रहता है और ना ही इलाज किया जाता है, जबकि उपस्वास्थ्य केंद्र को वेलनेस सेंटर में तब्दील किया गया है. इस संबंध में डोभी पीएचसी प्रभारी डॉ हक ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोभी में कोई मरीज नहीं आया है. इसके कारण ही यहां इलाज की व्यवस्था नहीं हो सकी है. बुधवार को करमौनी बाजार में दवा व फॉगिंग का छिड़काव किया जायेगा., जरूरत पड़ने पर कैंप लगा कर डेंगू मरीजों का इलाज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement