18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची आम बगान मैदान में भिड़े दो गुट, तीन हिरासत में, आपसी विवाद में चले तलवार और उस्तरे, तीन लोग घायल

जमशेदपुर : साकची आम बागान मैदान में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें शिव सिंह बगान निवासी चरणजीत सिंह उर्फ सन्नी, बारीडीह निवासी लक्खी उर्फ नरेंद्र सिंह तथा दस नंबर बस्ती निवासी कुलदीप सिंह घायल हुए. चरणजीत सिंह सिख नौजवान सभा टिनप्लेट के प्रधान मंजीत सिंह के […]

जमशेदपुर : साकची आम बागान मैदान में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें शिव सिंह बगान निवासी चरणजीत सिंह उर्फ सन्नी, बारीडीह निवासी लक्खी उर्फ नरेंद्र सिंह तथा दस नंबर बस्ती निवासी कुलदीप सिंह घायल हुए. चरणजीत सिंह सिख नौजवान सभा टिनप्लेट के प्रधान मंजीत सिंह के छोटे भाई हैं.
घटना के बाद घायलों को उठाने पहुंचे बुजुर्गों को दूसरे गुट के लोगों ने तलवार लेकर दौड़ा दिया. बाद में पुलिस ने चरणजीत और लक्खी को टीएमएच में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों के पेट व सिर में गंभीर चोट है. चरणजीत की आंत बाहर निकल गयी है. वहीं, तीसरा युवक एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद घर चला गया.
जांच के बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे घटना व आरोपियों के अड्डे के बारे में पूछताछ कर रही है. घायलों का एक साथी अस्पताल से गोलमुरी स्थित अपने घर चला गया था जिसे पुलिस देर रात उठाकर साकची थाना ले आयी. उससे घटना की जानकारी ली जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से टीएमएच में फोर्स तैनात कर दी गयी है.
घटना के बाद एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी सुधीर कुमार, बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास, साकची थानेदार मदन कुमार शर्मा ने टीएमएच पहुंचकर मामले की जांच की. घटना की सूचना पाकर सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, धर्मेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, रंजीत सिंह, हरजीत सिंह मोनू, बलबीर सिंह बबलू, सतविंदर सिंह, मंजीत सिंह, अजीत सिंह गंभीर समेत काफी संख्या में सिख समाज के लोग पहुंच गये थे.
शैवी सिंह ने फोन कर बुलाया था साथियों को
जानकारी के मुताबिक, गोलमुरी में रहने वाले शैवी का अभिषेक सिंह राजपूत से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार रात साकची आम बगान मैदान के पास अभिषेक ने शैवी को बातचीत के लिए बुलाया था. शैवी ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि अभिषेक ने बातचीत के दौरान उसे मारने की धमकी दी तो उसने फोन कर अपने दोस्तों को बुलाया. उसका दोस्त लक्खी अपनी बुलेट से सन्नी और कुलदीप को लेकर आ गया. गाली-गलौज होने लगी. इस बीच अभिषेक ने अपने दोस्तों को बुला लिया और मारपीट हो गयी.
घायलों को उठाने गये बुजुर्गों को दूसरे गुट ने तलवार लेकर दौड़ाया
दो घायल टीएमएच में भर्ती, एक की आंत बाहर आयी, स्थिति गंभीर
सिटी एसपी ने संभाला मोर्चा, टीएमएच में फोर्स तैनात की गयी
अभिषेक सिंह ने शैवी सिंह को विवाद सुलझाने के लिए बुलाया था
साकची में शैवी सिंह और अभिषेक सिंह के बीच विवाद को लेकर मारपीट हुई. शैवी सिंह ने कमजोर पड़ने पर लक्की व सन्नी सिंह को बुलाया. इधर, अभिषेक सिंह ने अपने दोस्तों को बुलाया. शैवी वहां से भागा. लक्की और सन्नी को घेरकर पीट दिया गया. दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस ने हमलावर के तीन साथियों को हिरासत में लिया है.
प्रभात कुमार, एसपी सिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें