- परसुडीह पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में सभी को पकड़ा था
- सरजामदा पुरानी बस्ती से लेकर थाने आ रही थी पुलिस
- सड़क पर उतर आये लोग, घेर ली पुलिस की गाड़ी
- सभी संदिग्धों को छोड़ने के बाद ही मुक्त हो पायी पुलिस की टीम
- ग्रामीणों ने दिया आश्वासन संदिग्धों को खुद लेकर थाने पहुंचेंगे
Advertisement
पुलिस को बंधक बना छुड़ा ले गये संदिग्धों को
जमशेदपुर : चोरी के आरोप में सरजामदा पुरानी बस्ती के चार नाबालिग लड़कों को पकड़कर थाना ले जा रही परसुडीह पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और चारों लड़कों को छुड़ा लिया. घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. एक घंटे बाद जब मौके पर परसुडीह थानेदार अनिमेष गुप्ता पहुंचे, तब […]
जमशेदपुर : चोरी के आरोप में सरजामदा पुरानी बस्ती के चार नाबालिग लड़कों को पकड़कर थाना ले जा रही परसुडीह पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और चारों लड़कों को छुड़ा लिया. घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. एक घंटे बाद जब मौके पर परसुडीह थानेदार अनिमेष गुप्ता पहुंचे, तब यह तय हुआ कि गांव के लोग शुक्रवार को चारों लड़कों को स्वयं लेकर थाने पर पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार, सारजामदा इलाके में पिछले दिनों ट्रैक्टर और टेंपो से हुई बैटरी चोरी की घटनाओं की जांच में परसुडीह की पुलिस टीम सरजामदा के पुरानी बस्ती गयी हुई थी. पुलिस ने मुखबिरों के इशारे पर गांव के चार लड़कों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया. लड़कों के घरवालों ने विरोध किया.
पुलिस नहीं मानी तो गांव के लोग सड़क पर उतर आये और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. पुलिस वालों ने ही थानेदार अनिमेष गुप्ता को फोन करके बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया है. इसके बाद गांव के लोगों ने भी थानेदार को फोन करके मौके पर आने के लिए कहा. मौके पर पहुंचने के बाद थानेदार ने सभी चारों लड़कों को छोड़ दिया जिसके बाद पुलिस टीम को मुक्त कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement