Advertisement
जमशेदपुर : पीएसबी 59 मिनट लोन में बैंकों की प्रगति धीमी, डीसी हुए नाराज
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीएसबी 59 मिनट लोन की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने 59 मिनट लोन में बैंकों के 10 दिनों की प्रगति पर असंतोष जताया अौर काफी कम बताया. उपायुक्त ने सभी बैंक पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा 59 मिनट लोन […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीएसबी 59 मिनट लोन की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने 59 मिनट लोन में बैंकों के 10 दिनों की प्रगति पर असंतोष जताया अौर काफी कम बताया. उपायुक्त ने सभी बैंक पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा 59 मिनट लोन का आवेदन स्वीकृत करते हुए 20 नवंबर तक 220 लोन के आवेदन को स्वीकृत करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन बेहतर के लिए सभी को ध्यान रखना चाहिये. उपायुक्त ने मुद्रा लोन में अौर बेहतर करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जब अभियान चल रहा है, तो हमें पीएसबी लोन, मुद्रा लोन के साथ-साथ जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखना चाहिये.
उपायुक्त ने 16 एवं 17 नवंबर को आदित्यपुर स्थित एमएसएमइ टूल रूम में एमएसएमइ के कैंप लगाने का निर्देश बैंक अॉफ इंडिया को दिया. बैठक में एडीएम फॉल्गुनी राय समेत विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement