Advertisement
जमशेदपुर : जिले के सभी फर्जी डॉक्टर नपेंगे, जल्द होगी कार्रवाई
शिकायत है कि कुछ होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक इलाज किया जा रहा जमशेदपुर : पिछले दिनों कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस निवासी सन्नी शर्मा के बच्चे को गलत इंजेक्शन देने के बाद हुई मौत को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है. इसके तहत उन्होंने जिले में जितने भी फर्जी रूप से डॉक्टर पैक्टिस कर रहे हैं, […]
शिकायत है कि कुछ होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक इलाज किया जा रहा
जमशेदपुर : पिछले दिनों कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस निवासी सन्नी शर्मा के बच्चे को गलत इंजेक्शन देने के बाद हुई मौत को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है.
इसके तहत उन्होंने जिले में जितने भी फर्जी रूप से डॉक्टर पैक्टिस कर रहे हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कई बार फर्जी डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे इलाज की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में न्यू दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी शिकायत कर बताया कि एक होमियोपैथिक के डॉक्टर द्वारा सिदगोड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर में एलोपैथिक इलाज किया जा रहा है, जो गलत है. उसकी जांच करने के साथ ही जिले में जो भी इस तरह के डॉक्टर हैं या फर्जी रूप से इलाज कर रहे हैं, छठ के बाद उन सभी की खोज कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आइएमए पहले ही कर चुका है मांग
आइएमए के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद सहित पूर्व सिविल सर्जनों को भी लिस्ट देकर कई बार कार्रवाई करने की मांग की गयी, लेकिन आज तक इनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement