Advertisement
जेल में बंदी ने साकची गैंगरेप के आरोपियों से मांगी रंगदारी, छीनी गयी वार्ड की इंचार्जी, पिटाई
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के आरोपियों से 50 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है. जेल में बंद एक सजावार बंदी ने तीन दिन पूर्व जेल आये दो आरोपियों से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगते हुए दोनों की पिटाई कर दी. मामला जेल प्रशासन के पास पहुंचने पर सजावार बंदी की […]
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के आरोपियों से 50 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है. जेल में बंद एक सजावार बंदी ने तीन दिन पूर्व जेल आये दो आरोपियों से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगते हुए दोनों की पिटाई कर दी. मामला जेल प्रशासन के पास पहुंचने पर सजावार बंदी की जमकर पिटाई की गयी. सजावार बंदी से वार्ड की इंजार्ची छीनने के साथ जेल प्रशासन ने उस वार्ड को बंद कर दिया.
सजावार बंदी सहित उस वार्ड के तमाम बंदियों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. वहीं, सजावार बंदी के रिकाॅर्ड में मामले को दर्ज कर दिया गया है. जिससे आने वाले समय में उसे कारा मुक्ति से रिहाई, पेरोल और सजा में कटौती का लाभ मिलना मुश्किल होगा. जेल प्रशासन की कार्रवाई से सजावार बंदियों में हड़कंप मच गया है.
घाटशिला जेल से स्थानांतरित होने के बाद घाघीडीह सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी सागर जेल के सी वार्ड का इंचार्ज था. पश्चिम बंगाल की युवती के साथ दुष्कर्म और मारपीट मामले में साकची पुलिस ने मानगो निवासी मोहम्मद कादिर, साकची के आकाशदीप शर्मा और छपरा के रहने वाले चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
जेल में इन बंदियों को सी वार्ड में भेज दिया गया. इसी वार्ड का इंचार्ज सागर था. मोहम्मद कादिर और चंदन से सागर ने पचास हजार रुपये मांगते हुए मारपीट की. दोनों बंदियों ने इसकी सूचना जेलर बालेश्वर प्रसाद और सहायक जेलर अंजय श्रीवास्तव को दी.साकची गैंगरेप : तीनों आरोपियों अौर कार की पीड़िता ने की पहचान, आज भेजे जायेंगे जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement