19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची थाना कैंपस के खंडहर क्वार्टर में मिली सड़ी गली लाश, एक साल से बंद है क्वार्टर

– शव से बदबू आने के बाद पास में लगे नल पर कपड़ा धोने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को दी सूचना मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची थाना कैंपस (थाना के नया भवन के पीछे) खंडहर क्वार्टर में रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. शव क्वार्टर के शौचालय में पड़ा हुआ था और उससे काफी […]

– शव से बदबू आने के बाद पास में लगे नल पर कपड़ा धोने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को दी सूचना

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

साकची थाना कैंपस (थाना के नया भवन के पीछे) खंडहर क्वार्टर में रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. शव क्वार्टर के शौचालय में पड़ा हुआ था और उससे काफी बदबू आ रही थी. शव में कीड़े भी लग गये थे. व्यक्ति के शरीर पर कपड़ा नहीं था. पुलिस को शव मिलने की सूचना सुबह ग्यारह बजे के बाद मिली.

सूचना पाकर थानेदार मदन कुमार शर्मा पहुंचे, लेकिन शव से काफी बदबू आने के कारण तीन घंटे तक जांच प्रभावित रही. बाद में पुलिस ने परफ्यूम व फिनाइल का उपयोग करने के बाद शव को बाहर निकला. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. क्वार्टर में पिछले एक साल से कोई नहीं रहता था.

पूर्व में क्वार्टर में सीसीआर डीएसपी के रीडर एसके हेम्ब्रम रहते थे. वर्तमान में वह पुलिस लाइन में रहते हैं. व्यक्ति की हत्या हुई है, आत्महत्या की है या फिर शव लाकर फेंका गया है, तीनों बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने दोपहर बाद स्वीपरों की मदद से शव को क्वार्टर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नल पर कपड़े धोने वाली महिलाओं ने दी सूचना

साकची थानेदार मदन कुमार शर्मा के अनुसार जिस क्वार्टर में पुलिस को लाश मिली है, उससे 20 कदम की दूरी पर जुस्को का नल है. वहां महिलाएं कपड़ा धोने आती हैं. रविवार की सुबह भी महिलाएं नल पर कपड़ा धोने गयी. महिलाओं ने बदबू आने के बाद सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद छानबीन में क्वार्टर में लाश मिला. क्वार्टर में आगे और पीछे दरवाजा टूटा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें