28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसानगर में पानी कनेक्शन दिया नहीं काटने पहुंच गये जुस्को के पदाधिकारी

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1बी समेत आसपास के इलाके में पानी कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूली का पता चला है. स्थानीय स्तर के नेता जलापूर्ति कनेक्शन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं, लेकिन लोगों को अब तब कनेक्शन नहीं मिला सका है. जोन नंबर 1बी में यह खुलासा तब […]

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1बी समेत आसपास के इलाके में पानी कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूली का पता चला है. स्थानीय स्तर के नेता जलापूर्ति कनेक्शन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं, लेकिन लोगों को अब तब कनेक्शन नहीं मिला सका है. जोन नंबर 1बी में यह खुलासा तब हुआ, जब जुस्को के पदाधिकारी आंध्रा समिति के पीछे रहने वाले प्रमोद कुमार तिवारी के घर जुस्काे का पानी कनेक्शन काटने आ गये.
इंटक से जुड़े प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि उनके घर में कनेक्शन ही नहीं है. हालांकि उनके नाम का बिल लेकर जुस्को की टीम जांच करने पहुंच गयी थी.
कनेक्शन देने के लिये वसूले गये हैं पैसे
आसपास के लोगों ने बताया कि जुस्को का आदमी और बस्ती विकास समिति से जुड़ा एक व्यक्ति पानी कनेक्शन देने के लिए पैसे ले गया है, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है. लोगों ने उसका नाम शिवा और मोबाइल नंबर 7488924868 और 9934442596 बताया. पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से भी की गयी है.
जुस्को प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि अवैध वसूली की जानकारी मिली है. वैसे शिकायतें आ रही है, जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें