Advertisement
ग्रामीण इलाकों में रजिस्ट्री रेट में 10 फीसदी तक वृद्धि
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन, मकान और फ्लैट का सर्किल रेट (रजिस्ट्री) बढ़ा दिया गया है. बढ़ा हुआ सरकारी रेट एक नवंबर से प्रभावी होगा. इस वर्ष शहरी क्षेत्र की जमीन, मकान और फ्लैट की रजिस्ट्री में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है क्योंकि पिछले वर्ष ही इसे बढ़ाया गया था. […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन, मकान और फ्लैट का सर्किल रेट (रजिस्ट्री) बढ़ा दिया गया है. बढ़ा हुआ सरकारी रेट एक नवंबर से प्रभावी होगा. इस वर्ष शहरी क्षेत्र की जमीन, मकान और फ्लैट की रजिस्ट्री में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है क्योंकि पिछले वर्ष ही इसे बढ़ाया गया था.
सरकारी दर में बढ़ोतरी का फैसला पिछले दिनों कैबिनेट ने लिया था. इसके आधार पर ही जिले के भी रेट में बढ़ोत्तरी की गयी है. जमशेदपुर स्थित जिला निबंधन कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक, रजिस्ट्री दर का मूल्यांकन करने के बाद इसको मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसके बाद मंजूरी के बाद नये रेट को जारी कर दिया गया. अगले दो दिनों में नये रेट को रजिस्ट्री के सॉफ्टवेयर में अपलोड कर लिया जाएगा और एक नवंबर से बढ़ी हुई दर पर रजिस्ट्री होगी.
शहरी क्षेत्रों का रेट अगले साल बढ़ेगा
रजिस्ट्री विभाग की नयी नियमावली के तहत शहरी क्षेत्रों के जमीन व फ्लैट का रेट अगले साल बढ़ाया जायेगा. बढ़ोत्तरी को देखते हुए रजिस्ट्री विभाग द्वारा खास कदम उठाया जायेगा. पहले हर साल रेट में बढ़ोत्तरी हुआ करती थी, लेकिन अब तय किया गया है कि हर दो साल में शहरी हो या ग्रामीण सबका रेट बढ़ेगा. यह भी तय किया गया है कि जहां रेट बाजार मूल्य से ज्यादा हो चुका है, वहां रेट का अलग से अध्ययन किया जायेगा और जरूरत पड़ने पर उस क्षेत्र में बढ़ोत्तरी दस फीसदी से भी कम की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement