Advertisement
जमशेदपुर : तीन दिनों में मात्र सात रजिस्ट्री हुई
काम नहीं होने पर कर्मचारियों से उलझ जा रहे रजिस्ट्री कराने वाले और डीड राइटर जमशेदपुर : राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) को जमशेदपुर से रजिस्ट्री ऑफिस से लांच किया गया है. इसके लांचिंग के तीसरे दिन तक सिर्फ सात रजिस्ट्री ही हो पायी, जिसका पेमेंट हुआ […]
काम नहीं होने पर कर्मचारियों से उलझ जा रहे रजिस्ट्री कराने वाले और डीड राइटर
जमशेदपुर : राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) को जमशेदपुर से रजिस्ट्री ऑफिस से लांच किया गया है. इसके लांचिंग के तीसरे दिन तक सिर्फ सात रजिस्ट्री ही हो पायी, जिसका पेमेंट हुआ है. लेकिन करीब 300 से ज्यादा रजिस्ट्री रुक गयी है. इसकी वजह यह है कि वकीलों व डीड राइटरों ने गलत तरीके से पुराने ही पेमेंट गेटवे से पैसे जमा कर दिये हैं.
कई लोगों की नये सिस्टम से रजिस्ट्री हुई भी है तो उसका पेमेंट की मंजूरी लेने में दिक्कत होगी. नये सिस्टम को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. लोग रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. पहले दिन सिर्फ दो, दूसरे दिन तीन अौर तीसरे दिन भी दो ही रजिस्ट्री हुई . डीड राइटरों का कहना है सिस्टम पूरी तरह लागू करने की स्थिति होने के बाद ही इसे लागू करना चाहिए था. कई बार कर्मचारियों से रजिस्ट्री कराने वाले लोग और डीड राइटर उलझ भी जा रहे हैं.
सिस्टम दुरुस्त करने का प्रयास जारी : रजिस्ट्रार
सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी ने बताया कि सिस्टम को लेकर थोड़ी दिक्कतें हैं. एनजीडीआरएस के हेड ऑफिस से संपर्क किया जा रहा है. दिक्कतों को दूर करने में दस दिन तक का समय लिया गया है. चूंकि, लोगों ने पुराने गेट वे से पेमेंट कर दिया है, इस कारण परेशानी हो रही है. वैसे लोगों का पैसा वापस कराने और रजिस्ट्री कराने का हम प्रयास कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों का रजिस्ट्री का नया रेट एक नवंबर से लागू होगा
रजिस्ट्री का नया रेट एक नवंबर से लागू कर दिया जायेगा. इसका रेट सरकार के पास अप्रुवल के लिए भेजा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों का रजिस्ट्री का नया रेट एक नवंबर से लागू होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement