22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : रघुनाथ पांडेय व गोपाल गुट ने उतारे अलग-अलग उम्मीदवार

जमशेदपुर : टिस्को टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 10 नवंबर को होने जा रहा है. मुख्यत: जुस्को के कर्मचारी ही इसमें शामिल होते हैं क्योंकि पहले जब सोसाइटी का गठन हुआ था तब टाउन डिवीजन हुआ करता था, लेकिन 2005 के बाद से यह जुस्को कंपनी बन गयी और ज्यादातर सदस्य जुस्को के कर्मचारी […]

जमशेदपुर : टिस्को टाउन डिवीजन को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 10 नवंबर को होने जा रहा है. मुख्यत: जुस्को के कर्मचारी ही इसमें शामिल होते हैं क्योंकि पहले जब सोसाइटी का गठन हुआ था तब टाउन डिवीजन हुआ करता था, लेकिन 2005 के बाद से यह जुस्को कंपनी बन गयी और ज्यादातर सदस्य जुस्को के कर्मचारी ही हैं.
इस सोसाइटी के चुनाव में यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और महामंत्री वीडी गोपाल कृष्णा ने अपना-अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है. 30 अक्तूबर को अंतिम सूची जारी होने वाली है, जिसके बाद साफ हो जायेगा कि कितने प्रत्याशी खड़े है. शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था.
इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने अपने-अपने स्तर से प्रत्याशियों का नामांकन जमा कराया. इसमें वाइस चेयरमैन के तौर पर गोविंद झा और पीएन सिंह के बीच सीधी टक्कर है, जबकि कमेटी मेंबर के लिए भी दोनों गुटों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
गोविंद झा के समर्थन में फिरोज ने नाम वापस लिया : जुस्को यूनियन के महासचिव वीडी गोपाल कृष्णा और पूर्व महासचिव एसएल दास के बीच आपसी सहमति बन गयी. इसके बाद फिरोज अली खान ने गोविंद झा के समर्थन में अपना नाम वापस लेने की घोषणा की. वर्तमान कमेटी के सदस्य मनीष दुबे, गोपाल जायसवाल, प्रशांत बनर्जी को पूर्ण समर्थन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें