Advertisement
जिले में 42 राजस्व कर्मियों की हो रही है बहाली, एक भी अमीन नहीं मिला
जमशेदपुर : राज्य में विभिन्न संवर्ग में 2000 लिपिकों की बहाली की जायेगी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग प्रतियोगिता परीक्षा के साथ बहाली की प्रक्रिया पूरी करेगा. यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है. संयुक्त राजस्व सचिव राम कुमार सिन्हा ने गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. इस मौके पर एडीसी सौरभ […]
जमशेदपुर : राज्य में विभिन्न संवर्ग में 2000 लिपिकों की बहाली की जायेगी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग प्रतियोगिता परीक्षा के साथ बहाली की प्रक्रिया पूरी करेगा. यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है. संयुक्त राजस्व सचिव राम कुमार सिन्हा ने गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. इस मौके पर एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
संयुक्त सचिव ने बताया कि राजस्व कर्मी अौर अमीन की बहाली हो चुकी है. एक दिन पूर्व ही उनका रिजल्ट निकला है. पूर्वी सिंहभूम जिले को 42 राजस्वकर्मी मिले है. इसमें 25 सामान्य, 6 अनुसूचित जनजाति, 6 ओबीसी 1 और 5 ओबीसी 2 श्रेणी के उम्मीदवार शामिल है. हालांकि एक भी अमीन जिला को नहीं मिला है. बहाल हुए राजस्व कर्मियों को 15 नवंबर को नियुक्त पत्र दिया जायेगा.
टाटा स्टील ने लीज शर्त के अनुरूप 25 करोड़ दिया. संयुक्त सचिव ने बताया कि टाटा स्टील ने लीज शर्तों के मुताबिक गरीबों का हेल्थ बीमा कराने के लिए 25 करोड़ रुपये सरकार को दिया है. संयुक्त सचिव ने बताया कि अवैध जमाबंदी में तुरंत अौर तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सभी सीओ को अवैध जमाबंदी को नियमित करने के लिए नियम व शर्तों का अनुपालन करने अथवा नहीं करने के मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. इससे राजस्व वसूली के लक्ष्य को पाया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement