Advertisement
कांदरबेड़ा सड़क शुरू होते ही मानगो होकर बड़े वाहनों का प्रवेश रोका जाये : सरयू राय, चैतन्य प्रभु के नाम पर होगा दोमुहानी पार्क
जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी से होते हुए कांदरबेड़ा सड़क शुरू होते ही मानगो होकर बड़ी गाड़ियों की इंट्री रोकने की जरूरत है, इसके लिए एक अधिसूचना निकाला जाना चाहिए ताकि वैसी गाड़ियों की आवाजाही न हो सके. उक्त बातें मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त अमित कुमार से कहीं और इस बारे […]
जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी से होते हुए कांदरबेड़ा सड़क शुरू होते ही मानगो होकर बड़ी गाड़ियों की इंट्री रोकने की जरूरत है, इसके लिए एक अधिसूचना निकाला जाना चाहिए ताकि वैसी गाड़ियों की आवाजाही न हो सके. उक्त बातें मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त अमित कुमार से कहीं और इस बारे में दिशा निर्देश दिया. श्री राय ने रविवार को सर्किट हाउस में उपायुक्त व एसडीओ के साथ बैठक की.
उन्होंने कांदरबेड़ा सड़क शुरू होने से पहले ही पूर्वी सिंहभूम जिले में बड़ी गाड़ियों की इंट्री रोकने की दिशा में तैयारी करने को कहा.
बैठक के दौरान सोनारी दोमुहानी पार्क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. पार्क की डिजाइन और डीपीआर के बारे में उपायुक्त ने मंत्री सरयू राय को जानकारी दी. बताया कि पार्क का नामकरण चैतन्य महाप्रभु के नाम पर होना है.
इस दौरान बताया गया कि सोनारी दोमुहानी पार्क के पास सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए एक खुला स्थान रखा गया है. टाटा स्टील द्वारा नागरिक सुविधाओं में की जा रही कटौती के बारे में मंत्री ने कहा कि ऐसी पहल होनी चाहिए जिससे कि नागरिकों को दिक्कत न. इस दौरान मानगो डिमना रोड की नालियों की सफाई नहीं होने पर भी मंत्री ने कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने जिला प्रशासन को इन नालों की सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.
साकची शीतला मंदिर पर सर्वमान्य फैसला लें
बैठक के दौरान मौजूद एसडीओ को मंत्री सरयू राय ने कहा कि साकची शीतला मंदिर को लेकर सर्वमान्य फैसला लिया जाना चाहिए. इस मंदिर को लेकर सभी समूह के साथ बातचीत करने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement