Advertisement
निकायों में 206 पद सृजित सिटी मैनेजर हटाये जायेंगे
जमशेदपुर : शहरी निकायों में सिटी मैनेजर का कोई पद ही नहीं है. जमशेदपुर समेत राज्य के सभी निकायों में तीन साल पूर्व सरकार ने सिटी मैनेजर के पद पर 120 लोगों की नियुक्ति कर ली थी. वर्तमान में ये लोग अपनी भूमिका निभा रहे है. दो सप्ताह पूर्व सरकार ने शहरी निकायों के लिए […]
जमशेदपुर : शहरी निकायों में सिटी मैनेजर का कोई पद ही नहीं है. जमशेदपुर समेत राज्य के सभी निकायों में तीन साल पूर्व सरकार ने सिटी मैनेजर के पद पर 120 लोगों की नियुक्ति कर ली थी. वर्तमान में ये लोग अपनी भूमिका निभा रहे है. दो सप्ताह पूर्व सरकार ने शहरी निकायों के लिए पदों का सृजन किया है, उसमें कहीं सिटी मैनेजर के पद का उल्लेख नहीं है.
लिहाजा राज्य भर में कार्यरत 120 सिटी मैनेजर के भविष्य को लेकर उहापोह की स्थिति बन गयी है. नगर विकास विभाग ने तीन साल पूर्व 120 सिटी मैनेजर को बहाल किया था. तीन साल पूरा होने के बाद दस दिन पूर्व ही अगले दो सालों के लिए सिटी मैनेजरों को एक्सटेंशन दिया गया है. कोल्हान में 206 नये पदों का सृजन नगर विकास विभाग की ओर से किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
जमशेदपुर अक्षेस : प्रशासक के अलावा होंगे चार विशेष पदाधिकारी
प्रशासनिक संवर्ग में नगर आयुक्त या प्रशासक के एक, अपर नगर आयुक्त का एक, उप नगर आयुक्त या उप प्रशासक के दो, सहायक नगर आयुक्त या विशेष पदाधिकारी के चार पद समेत कुल 60 पदों का सृजन किया गया है. पूर्व में अक्षेस में एक विशेष पदाधिकारी समेत 97 पद सृजित थे. नये सिरे से पदों के सृजन के बाद अब यह संख्या 157 हो गयी है.
कपाली नगर परिषद: उप नगर आयुक्त समेत 46 नये पदों का सृजन किया गया है.
चक्रधरपुर नगर परिषद : उप नगर आयुक्त समेत 25 पद नये सृजित किये गये है.
चाकुलिया, सरायकेला नगर पंचायत : कार्यपालक अभियंता 9 पदों का सृजन किया गया है.
इसमें अभियंत्रण संवर्ग में मुख्य नगर अभियंता, अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता के तकनीकी सलाहकार, कार्यपालक अभियंता के तीन पद, सहायक अभियंता के छह पद( सिविल 4, विद्युत 1, यात्रिक 1, परिवहन 1), कनीय अभियंता के तीन पद (सिविल, विद्युत, यांत्रिक), स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, लोक स्वास्थ्य संवर्ग में चार पद, राजस्व संवर्ग में तीन, लेखा संवर्ग में सात, मेडिकल संवर्ग में चार, हॉर्टिकल्चर में दो, विधि संवर्ग में तीन पद, जनसंपर्क पदाधिकारी 1, टाउन प्लानिंग के सात, अॉफिस संवर्ग में 13 नये पदों का सृजन किया गया है.
मानगो नगर निगम : अपर नगर आयुक्त समेत 48 नये पदों का सृजन किया गया है, पूर्व में यहां विशेष पदाधिकारी समेत 57 पद सृजित थे. नये सृजित पदों को मिलाकर अब कुल पदों की संख्या 103 हो गयी है.
जुगसलाई नगर परिषद अौर चाईबासा नगर परिषद : उप नगर आयुक्त समेत 18 नये पद सृजित किये गये है. पूर्व में यहां विशेष पदाधिकारी समेत 31 पद सृजित थे. नये पदों को मिलाकर अब 49 पद हाे गये हैं.
आदित्यपुर नगर निगम : अपर नगर आयुक्त समेत 60 नये पद सृजित किये गये हैं. पूर्व में यहां 37 पद थे. नये पदों को मिलाकर यह संख्या 97 हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement