Advertisement
गैस की नहीं हाेगी किल्लत, ब्लैक मार्केटिंग हुई ताे होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर : पर्व त्योहार के दाैरान किसी उपभाेक्ता काे रसाेई गैस सिलिंडर की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बशर्ते वह उसका उपयोग अपनी रसाेई के लिए करें. इंडेन गैस एजेंसी कोल्हान के विक्रय अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि सभी एजेंसियाें काे निर्देश दिया गया है कि वह ग्राहकाें की सुविधाआें का पूरा ख्याल […]
जमशेदपुर : पर्व त्योहार के दाैरान किसी उपभाेक्ता काे रसाेई गैस सिलिंडर की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बशर्ते वह उसका उपयोग अपनी रसाेई के लिए करें. इंडेन गैस एजेंसी कोल्हान के विक्रय अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि सभी एजेंसियाें काे निर्देश दिया गया है कि वह ग्राहकाें की सुविधाआें का पूरा ख्याल रखे.
एजेंसियां न केवल अपने यहां पूरा स्टॉक रखे, बल्कि आस-पास की एजेंसियाें से भी संपर्क में रहें, ताकि एक-दूसरे काे किसी आपात स्थिति में वह मदद कर सके. उन्होंने कहा कि ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत मिलती है ताे संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्राहकाें का विश्वास ही इंडेन की पूंजी है, जिसे वे बनाये रखना चाहते हैं. जमशेदपुर आैर आस-पास 32 से अधिक गैस एजेंसियाें के पास 2.75 लाख
उपभाेक्ता हैं.
पूजा पंडालों में लगने वाले ठेलाें पर रसाेई गैस सिलिंडर का इस्तेमाल नहीं हो इसे लेकर विभागीय पदाधिकारी गंभीर हैं. कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए नीले रंग के बड़े सिलिंडर लेने का निर्देश दिया गया है. सभी को अपने नाम का कनेक्शन इस्तेमाल करने को कहा गया है. इंडेन के अधिकारी ने उपभाेक्ताअाें से सिलिंडर का वजन आवश्यक रूप से कराने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement