जमशेदपुर : पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति के स्तंभ हैं, यह देश की एकता अौर अखंडता को मजबूत करते हैं. पर्व अमीरी-गरीबी के भेद को मिटाता है अौर त्योहार से ऊर्जा मिलती है, इसे हमें बचाये रखना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एग्रिको दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल अौर मेले के उद्घाटन समारोह में यह बात कही. श्री दास ने पंडाल में पूजा-अर्चना भी की.
इससे पूर्व श्री दास ने लक्ष्मीनगर, विद्यापति नगर, सिदगोड़ा सिनेमा मैदान समेत कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया. श्री दास ने युवा-नौजवानों का आह्वान किया कि वह काबू में रह कर अनुशासित ढंग से पूजा घूमे.
तेज बाइक चला कर जान जोखिम में नहीं डालें. सीएम ने प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दिया. श्री दास ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में पूजा में शामिल होने आये हैं अौर अपने घर में कोई भी अतिथि नहीं होता है. कहा कि वह सीएम रहें या नहीं रहें, लेकिन दुर्गापूजा में जमशेदपुर आते रहेंगे.
श्री दास ने कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से समाज, राष्ट्र से असुरी शक्ति का नाश होने, देश के करोड़ों गरीब समृद्धशाली बनें, देश से अज्ञानता दूर होने तथा भारत विश्व गुरु बने यह कामना की. रघुवर ने इस मौके पर कहा कि अगर दस साल स्थायी सरकार रही तो झारखंड दुनिया के विकसित राष्ट्र की बराबरी में होगा. श्री दास ने सभी से माता-पिता का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि आज वे जो भी हैं अपनी माता-पिता के कारण हैं.