30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदरजीत पर लगा बैन, रामदास भट्ठा गुरुद्वारा से निकलेगा नगर कीर्तन, सीजीपीसी की मीटिंग में निर्णय, स्त्री सत्संग सभा के जत्थे को नंबर आवंटित

जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की मीटिंग में सर्वसम्मति से 23 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामदास भट्ठा गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा. नगर कीर्तन होटल अलकोर होते हुए बिष्टुपुर गुरुद्वारा और वहां से साउथ पार्क मैदान होते हुए लाइट सिग्नल से सीधे जुस्को गोलचक्कर, फिर स्टेटमाइल रोड होते […]

जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की मीटिंग में सर्वसम्मति से 23 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामदास भट्ठा गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा. नगर कीर्तन होटल अलकोर होते हुए बिष्टुपुर गुरुद्वारा और वहां से साउथ पार्क मैदान होते हुए लाइट सिग्नल से सीधे जुस्को गोलचक्कर, फिर स्टेटमाइल रोड होते हुए साकची गोलचक्कर से साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा.
नगर कीर्तन के लिए बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी और रामदास भट्ठा गुरुद्वारा कमेटी ने आवेदन दिया था. इसके अलावा बैठक में पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह द्वारा आय-व्यय के लेखा-जोखा का चार्ज नहीं देने पर देनदार बताते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी जानकारी टेल्को गुरुद्वारा कमेटी और पटना गुरुद्वारा कमेटी को लिखित में दी जायेगी. यह जानकारी सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने दी.
कहा कि बैठक में स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं के बीच नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए नंबर आवंटित किया गया. स्कूल तथा धार्मिक स्कूल के जत्थों के बीच नंबर बांटने के लिए सचिव व प्राचार्यों के साथ दोबारा बैठक की जायेगी. इस बैठक में प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, कन्वेनर दलजीत सिंह दल्ली, बलबीर सिंह बल्ली, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, जसबीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह, तारा सिंह, महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, चरण सिंह, डॉ अमरजीत सिंह, कशमीर सिंह, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह समेत कई गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान व सचिव मौजूद थे.
बलकार सिंह ने 15 अक्तूबर तक का मांगा था समय. टेल्को गुरुद्वारा के पदाधिकारी बलकार सिंह ने इंदरजीत सिंह को आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय मांगा. इस पर अन्य गुरुद्वारा कमेटियों ने आपत्ति जतायी.
महत्वपूर्ण बातें
रामदास भट्ठा गुरुद्वारा कमेटी को सीजीपीसी ने दी है मान्यता
रामदास भट्ठा से आरंभ होने के बाद बिष्टुपुर गुरुद्वारा के सामने से होकर गुजरेगा नगर कीर्तन
स्कूल के बच्चों व धार्मिक स्कूल के जत्था को दोबारा मीटिंग कर आवंटित होगा नंबर
14 को कमेटी विस्तार के लिए किया जा रहा है डैमेज : इंदरजीत
सीजीपीसी के पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह ने कहा है कि 14 को पटना गुरुद्वारा कमेटी का विस्तार होना है. इस वजह से उन्हें डैमेज करने के लिए पत्राचार किये जा रहे हैं. उन्होंने कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिसाब देने की बात कही थी, लेकिन कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि सांसद कोटे से मिले जनरेटर को बेचने की भी जांच होनी चाहिए.
इस मुद्दे पर वह आंदोलन करेंगे. इसके अलावा कई अन्य मुद्दा भी है, जिसे वह कार्यकारिणी की मीटिंग में रखेंगे. जबकि मुखे ने कहा िक जेनरेटर खराब हो चुका था एक मीटिंग के बाद जेनरेटर बेच कर नया जेनरेटर गुरुद्वारा में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें