Advertisement
जमशेदपुर : जुस्को के 852 कर्मियों में बंटेगा 7.28 करोड़ बोनस
जुस्को मैनेजमेंट व यूनियन के बीच हुआ बोनस समझौता जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को में कई दौर की वार्ता के बाद शनिवार को बोनस समझौता हो गया. इस बार जुस्को के 852 कर्मियों के बीच सात करोड़ 28 लाख 50 हजार रुपये बोनस के रूप में बंटेंगे. समझौते के तहत […]
जुस्को मैनेजमेंट व यूनियन के बीच हुआ बोनस समझौता
जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को में कई दौर की वार्ता के बाद शनिवार को बोनस समझौता हो गया. इस बार जुस्को के 852 कर्मियों के बीच सात करोड़ 28 लाख 50 हजार रुपये बोनस के रूप में बंटेंगे. समझौते के तहत कर्मचारियों को इस बार अधिकतम दो लाख 20 हजार रुपये और न्यूनतम 45 हजार रुपये का बोनस मिलेगा. बोनस की राशि सोमवार को कर्मियों के खाते में डाल दी जायेगी.
नया फार्मूला भी तैयार
समझौते के तहत फार्मूला भी तैयार किया गया है. इसी फार्मूले पर अगले साल भी बोनस राशि मिलेगी. इस बार के समझौते में टीबीइएम के फार्मूले को हटा दिया गया है.
समझौते पर जुस्को प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक तरुण डागा व जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने श्रमायुक्त राकेश प्रसाद की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये. मौके पर प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों में कैप्टन धनंजय मिश्रा, दीपक पी कामथ, प्रणय सिन्हा, वीपी सिंह, यूनियन उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन, बीके शर्मा व अरुण कुमार सिंह व अमरनाथ तिवारी उपस्थित थे.
शहर में सबसे अच्छा बोनस : रघुनाथ
बोनस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद बिष्टुपुर स्थित जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में संवादाताओं को संबोधित करते हुए जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि जुस्को का बोनस समझौता शहर में सबसे बेहतर समझौता है. फार्मूले के हिसाब से सात करोड़ 18 लाख से कुछ अधिक बोनस बन रहा था. हमने प्रबंधन पर दबाव डाला. इसी वजह से कुछ ज्यादा समय लग गया. कई दौर की वार्ता के बाद आखिरकार टीबीइएम के तहत दस लाख अतिरिक्त लेने में सफल रहे और कुल राशि 7 करोड़ 28 लाख 50 हजार हो पायी.
मेहनत करें कर्मचारी, अगले साल भी होगा बेहतर बोनस : गोपाल
जुस्को यूनियन के महामंत्री वीडी गोपाल कृष्णा ने बताया कि कर्मचारियों की मेहनत के कारण ऐसी सफलता मिली है. कर्मचारियों को लगातार मेहनत करने की जरूरत है ताकि अगले साल भी बेहतर बोनस हो सके. कर्मचारी पैसों की सेविंग करें ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके.
पिछले साल से अधिक
पिछले साल अधिकतम राशि दो लाख नौ हजार रुपये मिली थी. न्यूनतम राशि करीब 20 हजार रुपये तक ही गयी थी. पिछली बार बोनस राशि सात करोड़ 15 लाख रुपये थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement