Advertisement
एसकेपीएस के छात्र की डेंगू से हुई मौत
जमशेदपुर : जुगसलाई पोस्ट ऑफिस परिसर में रहने वाले संतोष मिश्रा के पुत्र हर्ष (12) की शुक्रवार को डेंगू से मौत हो गयी. वह श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल का छात्र था. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. स्थिति ज्यादा खराब होने पर उसे आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया, जहां […]
जमशेदपुर : जुगसलाई पोस्ट ऑफिस परिसर में रहने वाले संतोष मिश्रा के पुत्र हर्ष (12) की शुक्रवार को डेंगू से मौत हो गयी. वह श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल का छात्र था. रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. स्थिति ज्यादा खराब होने पर उसे आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया, जहां शुक्रवार सुबह 6.30 उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी प्लेटलेट्स लगातार गिर रही है. कल रात में उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. टीएमएम में कार्ड जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है. डेंगू से जिले में यह पहली मौत है.
जांच के लिए पहुंची टीम
डेंगू से मौत की जानकारी मिलने पर जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ अरशद अस्पताल पहुंचे तथा मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि टीएमएच में कार्ड जांच की गयी थी. जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है. लेकिन विभाग कार्ड जांच को नहीं मानता है. एलाइजा जांच करायी जाती है. उसमें अगर पुष्टि होती है तो विभाग डेंगू मानता है.
अभी तक 123 मरीजों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 123 डेंगू के मरीजों की जांच करायी गयी थी लेकिन उसमें एक भी डेंगू के मरीज की पुष्टि नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement