Advertisement
गैर कंपनी इलाके में बिजली संकट
जमशेदपुर : तेनुघाट के एक यूनिट में खराबी के कारण मंगलवार को तीसरे दिन भी शहर के गैर कंपनी इलाकों में दोपहर व देर शाम को घंटों लोड शेडिंग करके बिजली की आपूर्ति की गयी. हालांकि दोपहर 2.45 बजे से लेकर शाम साढ़े सात तक फूल लोड बिजली मिली, लेकिन साढ़े सात बजे के बाद […]
जमशेदपुर : तेनुघाट के एक यूनिट में खराबी के कारण मंगलवार को तीसरे दिन भी शहर के गैर कंपनी इलाकों में दोपहर व देर शाम को घंटों लोड शेडिंग करके बिजली की आपूर्ति की गयी. हालांकि दोपहर 2.45 बजे से लेकर शाम साढ़े सात तक फूल लोड बिजली मिली, लेकिन साढ़े सात बजे के बाद से पुन: स्टेट डिस्पैच लोड सेंटर (एसएलडीसी) से नियंत्रित बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया गया.
इससे सरायकेला अौर जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के चार लाख लोग प्रभावित हुए. छह घंटे नहीं रहेगी बिजली. बुधवार को घाटशिला फीडर में 11 केवी हाइटेंशन तार बदलने का काम किया जायेगा. इसके कारण घाटशिला कॉलेज रोड व गोपालपुर फाटक के आसपास के क्षेत्रों में सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक कुल छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. कई इलाके में साढ़े पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली.
बुधवार को मानगो के कई इलाकों में एलटी लाइन का काम किया जाना है. इसके कारण भिलाई पहाड़ी, नारगा, परमानंदनगर, आस्था फीडर के इलाके में सुबह साढ़े ग्यारह से लेकर शाम 5.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं तुरियाबेड़ा में दोपहर एक से शाम पांच बजे चार घंटे बिजली नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement