Advertisement
जमशेदपुर : साकची मसाला पट्टी में वन विभाग का छापा
जमशेदपुर : साकची बाजार स्थित मसाला पट्टी में डीएफओ शबा आलम अंसारी के नेतृत्व में की गयी छापामारी में करोड़ों के वन्यजीव व वन्यजीव से जुड़े हुए शारीरिक अंगों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़े पैमाने पर रेयर मिलने वाले वन्यजीवों के शारीरिक हिस्सों को बरामद की गयी है. […]
जमशेदपुर : साकची बाजार स्थित मसाला पट्टी में डीएफओ शबा आलम अंसारी के नेतृत्व में की गयी छापामारी में करोड़ों के वन्यजीव व वन्यजीव से जुड़े हुए शारीरिक अंगों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़े पैमाने पर रेयर मिलने वाले वन्यजीवों के शारीरिक हिस्सों को बरामद की गयी है. इन सारे छह लोगों से वन विभाग की ओर से पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले का खुलासा हो सके. जब वन विभाग ने जांच करनी शुरू की तो पाया गया कि वहां ऐसे प्रतिबंधित सामान है, जिसकी खुले में बिक्री करना घोर अपराध की श्रेणी में आता है.
दुकानों से वन विभाग ने हिरण की नाभी, जिसको कस्तुरी भी कहा जाता है, बाघ का नाखून, हाथी दांत का टुकटा, सियार का सिंघ, समुद्री कछुआ का ऊपरी हिस्सा, गौह (मॉनिटर लिजर्ड) का लिंग, सियार का जबड़ा, बाघ का पूंछ, साहिल का कांटा, समुद्री शिप, मोर पंख को बरामद किया गया. वन विभाग के मुताबिक, बरामद किया गया सारे वन्य जीव के अंगों की कीमत करोड़ों में है, जिसका आकलन करने के लिए गुरुवार को एक्सपर्ट को बुलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement