Advertisement
महालया के पावन दिन से ही दुर्गामय होगी लौहनगरी
जमशेदपुर : महालया (नौ अक्तूबर 2018) के दिन सुबह 6 से 7.30 बजे तक सुंदरनगर से पटमदा तक पूरे शहर अौर आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की ओर से 14 गाड़ियां भ्रमण करेंगी. गाड़ी में मां दुर्गा की तसवीर लगी होगी अौर गाड़ी से महालया के गीत बजाये जायेंगे, ताकि पूरे शहर का […]
जमशेदपुर : महालया (नौ अक्तूबर 2018) के दिन सुबह 6 से 7.30 बजे तक सुंदरनगर से पटमदा तक पूरे शहर अौर आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की ओर से 14 गाड़ियां भ्रमण करेंगी. गाड़ी में मां दुर्गा की तसवीर लगी होगी अौर गाड़ी से महालया के गीत बजाये जायेंगे, ताकि पूरे शहर का माहौल दुर्गामय हो जाये. यह निर्णय रविवार को गोलमुरी स्थित उत्कल समाज भवन में जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति सेंट्रल जोन की बैठक में लिया गया.
बैठक में समिति के अध्यक्ष सीएन बनर्जी, महामंत्री रामबाबू सिंह, एडवाइजर वाइपी सिंह, सचिव अशोक सिन्हा, अंबिका बनर्जी, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, गोलमुरी थाना प्रभारी आमिष हुसैन, सिदगोड़ा थाना प्रभारी अशोक कुमार तथा गोलमुरी-सिदगोड़ा क्षेत्र के 30 पूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में गोलमुरी सर्कस मैदान पूजा कमेटी द्वारा पूजा स्थल की अब तक साफ-सफाई नहीं होने का मुद्दा रखा. थाना प्रभारी ने सफाई कराने का भरोसा दिया.
बागुनहातु, अॉक्सीजन कॉलोनी, ग्वाला बस्ती समेत अन्य पूजा कमेटियों द्वारा पूजा स्थल पर स्लैग की आवश्यकता बतायी. महाष्टमी अौर महानवमी को पानी की आपूर्ति की मांग पूजा कमेटी के सदस्यों ने रखी, ताकि पूजा कमेटी के साथ-साथ ठेला-खोमचा वालों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसके अतिरिक्त अन्य स्थानीय मुद्दे उठाये गये जिसके समाधान का भरोसा उपस्थित पदाधिकारियों ने दिया.
दशहरे के बाद होगा निगम बोर्ड और आयोगों का गठन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement