33.1 डिग्री अधिकतम तथा न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
Advertisement
10 दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी झमाझम बारिश
33.1 डिग्री अधिकतम तथा न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान शहर में 0.7 एमएम बारिश की गयी रिकॉर्ड जमशेदपुर : सोमवार को शहर में 0.7 एमएम बारिश हुई. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक शहर […]
शहर में 0.7 एमएम
बारिश की गयी रिकॉर्ड
जमशेदपुर : सोमवार को शहर में 0.7 एमएम बारिश हुई. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक शहर व आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रहेगी. 10 दिनों के बाद बारिश थम जायेगी. इसके बाद चक्रवात से बारिश की संभावना बन सकती है, जिसका अभी कोई आसार नहीं है. मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में संतोषजनक बारिश हुई है, जिससे किसानों को उपज में फायदा पहुंचा है. वैसे किसानों को अभी और बारिश की आस बनी हुई है.
आश्रित को Rs 10 लाख व पत्नी को नौकरी
सुबह से ही गेट पर
जुटने लगी थी भीड़
मुआवजे की मांग पर सोमवार को सुबह मृतक के आश्रित, झामुमो नेता रामदास सोरेन, महावीर मुर्मू, लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर, असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, आजसू नेता संजय सिंह के नेतृत्व में लोग कंपनी गेट के आगे जुटने लगे थे. इस दौरान न्युवोको कंपनी गेट का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. हालांकि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की अोर से वज्रवाहन, क्यूआरटी और पुलिस बल गेट पर तैनात किये गये थे.
अल्फा इंजीनियरिंग नहीं मेसर्स सद्गुरु
को मिला है ठेका
अल्फा इंजीनियरिंग कंपनी की ओर से रविवार को जानकारी दी गयी है कि जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको प्लांट में हुए हादसे से उसका कोई लेना- देना नहीं है. फिलहाल उसका कार्य समाप्त हो गया है. मृतक और घायल उसके कर्मचारी नहीं है.
वर्तमान में वह काम मेसर्स सद्गुरु साइलो सर्विसेज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड को मिला हुआ है, जिसने पेटी कॉन्ट्रेक्टर जयशंकर सिंह एंड कंपनी को काम दिया था. जिसके कर्मचारी रविवार के हादसे का
शिकार हुए.
ढाई घंटे चली वार्ता
मुआवजे को लेकर कंपनी प्रबंधन, ठेका कंपनी, ठेका मजदूर समिति और आश्रितों के बीच ढाई घंटे तक कंपनी परिसर में वार्ता हुई. तय हुआ कि मृतक की पत्नी छवि गोप को मेसर्स सद्गुरु साइलो सर्विसेज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एकमुश्त मुआवजे के तौर पर तीन दिन के अंदर सात लाख रुपये, छवि को ठेका कंपनी में स्थायी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च और श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक मदद मिलेगी. ढाई लाख रुपये कंपनी इंश्योरेंस, पेंशन व इएसआइसी से 50 हजार रुपये मिलेंगे. साथ ही दोनों घायल ठेका कर्मियों का इलाज कराया जायेगा. पूरी तरह से ठीक होने तक ठेका कंपनी की ओर से वेतन मिलता रहेगा. वार्ता में कंपनी के सीएसआर हेड अतुल कुमार, काॅन्ट्रेक्टर सेल के अधिकारी अनिल गोस्वामी, सिक्यूरिटी हेड आलोक वाजपेयी, मृतक की पत्नी, मां, पूर्व विधायक रामदास सोरेन, महावीर मुर्मू, लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंबुज ठाकुर, झाविमो के भूषण दीक्षित, राजद के विनोद यादव, स्थानीय मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement