29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल मैदान का नेचर बदला, तो हाइकोर्ट जायेंगे : अभय सिंह

जेएनएसी से टेंडर को रद्द करने की मांग, काशीडीह स्कूल मैदान को टुकड़ा कर नहीं हो बाउंड्री जमशेदपुर : झाविमो के केंद्रीय महासचिव सह काशीडीह राजकीय आर्य मध्य विद्यालय एवं ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय के अध्यक्ष अभय सिंह ने शनिवार को कहा कि जमशेदपुर में चार सौ सरकारी स्कूल हैं, जिसकी बाउंड्री नहीं है […]

जेएनएसी से टेंडर को रद्द करने की मांग, काशीडीह स्कूल मैदान को टुकड़ा कर नहीं हो बाउंड्री

जमशेदपुर : झाविमो के केंद्रीय महासचिव सह काशीडीह राजकीय आर्य मध्य विद्यालय एवं ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय के अध्यक्ष अभय सिंह ने शनिवार को कहा कि जमशेदपुर में चार सौ सरकारी स्कूल हैं, जिसकी बाउंड्री नहीं है अौर मुख्यमंत्री काशीडीह में बाउंड्री कराना चाहते हैं वह भी मैदान को खंडित करके. काशीडीह स्थित कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन स्कूल समिति को जानकारी दिये बिना बाउंड्री बनाकर इकरारनामे का उल्लंघन कर रहा है. एक अोर उपायुक्त का कहना है कि बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है, दूसरी अोर भाजपा पार्क का शिलान्यास कर रही है.
अभय सिंह ने प्रशासन से बयान जारी कर सच बताने की मांग की है. अभय सिंह ने स्कूल मैदान की टुकड़ाें में बाउंड्री करने का विरोध जताया है अौर अक्षेस द्वारा निकाले गये टेंडर को रद्द करने की मांग की. अभय सिंह ने कहा कि अगर बाउंड्री करनी है तो पूरे 1.25 एकड़ खेल के मैदान की बाउंड्री करे. अभय सिंह ने प्रशासन को आगाह किया कि स्कूल के खेल मैदान का नेचर परिवर्तित करने का प्रयास किया गया तो वह हाइकोर्ट में याचिका दायर करेंगे और इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. पूरे मैदान की बाउंड्री की जाती है तो वह मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत करेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस द्वारा गलत ढंग से टेंडर निकाला गया है. प्लॉट संख्या 2536 स्कूल के खेल का मैदान जबकि जेएनएसी द्वारा गलत तरीके से न्यू काशीडीह बागान एरिया के नाम से टेंडर निकाला गया अौर प्लॉट नंबर नहीं बताया गया है इस लिए इस टेंडर को रद्द होना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने 17 जुलाई को उपायुक्त, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत करा दिया था. श्री सिंह ने कहा कि उनके पितामह स्व. ठाकुर प्यारा सिंह ने अपने पैसे से काशीडीह के बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर राजकीय आर्य वैदिक मध्य विद्यालय, ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय का भवन बनाया था. 25 दिसंबर 1977 को आर्य वैदिक मध्य विद्यालय की कार्यकारिणी की बैठक में तत्कालीन विद्यालय सचिव स्व. ठाकुर प्यारा सिंह समेत विद्यालय समिति के सदस्यों ने तत्कालीन शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की उपस्थिति में स्वेच्छा से आर्य वैदिक मध्य विद्यालय को राष्ट्रीयकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. विद्यालय की 1.25 एकड़ जमीन 9 नवंबर 1962 को टाटा स्टील द्वारा आवंटित की थी. विद्यालय भवन (आर्य वैदिक) एवं खेल के मैदान की जमीन को उनके पूर्वजों ने दान में सरकार को दिया था.
अभय सिंह ने कहा कि बाउंड्री की टेंडर निकालने को लेकर उन्होंने उपायुक्त से बात की अौर उपायुक्त ने कहा कि मैदान का अतिक्रमण नहीं हो इसलिए बाउंड्री करायी जा रही है. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि मैदान को स्कूल का मैदान बने रहने दें, मैदान को खंडित करते हैं तो प्रशासन की मंशा सही नहीं है. अभय सिंह ने मांग की है कि जिला प्रशासन पार्टी नहीं बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें