Advertisement
इंटर की छात्रा को जबरन ले जाने का प्रयास
जमशेदपुर : सहेली के साथ गुरुवार की शाम 6.30 बजे साकची-जुबिली पार्क रोड में गोलगप्पा ठेला के पास गयी साकची स्थित एक कॉलेज की इंटर की छात्रा को युवक ने बाइक पर जबरन ले जाने की कोशिश की अौर विरोध करने पर पिटाई की.्पिटाई के कारण छात्रा की होंठ के नीचे चोट लगी है. भागते […]
जमशेदपुर : सहेली के साथ गुरुवार की शाम 6.30 बजे साकची-जुबिली पार्क रोड में गोलगप्पा ठेला के पास गयी साकची स्थित एक कॉलेज की इंटर की छात्रा को युवक ने बाइक पर जबरन ले जाने की कोशिश की अौर विरोध करने पर पिटाई की.्पिटाई के कारण छात्रा की होंठ के नीचे चोट लगी है.
भागते हुए छात्रा साकची थाना पहुंच गयी, लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं रहने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी, जिसके बाद वहां मौजूद झाविमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना चौधरी के हस्तक्षेप के बाद महिला थाना में लिखित शिकायत की गयी है. झाविमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना चौधरी ने कहा कि वह छात्रा को लेकर नहीं गयी थीं, बल्कि एक काम से थाना में मौजूद थीं अौर घबरायी हुई लड़की को एफआइआर दर्ज कराने में मदद की.
जिस युवक पर आरोप लगा है वह साकची गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला है तथा पीड़ित छात्रा सिदगोड़ा की रहने वाली है. छात्रा ने महिला थाना में तथा झाविमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष को बताया कि वह गुरुवार की शाम सहेली के साथ ट्यूशन से घर जा रही थी. गोलगप्पा खाने के लिए जुबिली पार्क के पास गयी थी. इस बीच वह युवक बाइक लेकर आया अौर जबरन अंधेरे (जुबिली पार्क) की अोर ले जाने का प्रयास किया.
विरोध करने पर उसने कपड़े खींचे अौर फैट-मुक्का से मारपीट की. इसके बाद वह अपने बचा कर वहां से भाग निकली अौर सहेली के साथ साकची थाना पहुंची. थाना मेें मात्र एक पुलिसकर्मी थे. थाना में मौजूद पुलिसकर्मी ने सिदगोड़ा-बिष्टुपुर थाना का मामला बताते हुए प्राथमिकी आवेदन नहीं लिया. जिसके बाद उसने महिला थाना में लिखित आवेदन दिया है.
सात माह से परेशान और पीछा कर रहा था युवक
जमशेदपुर. छात्रा ने महिला पुलिस अौर झाविमो महिला नेता को बताया कि साकची गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला युवक पिछले सात माह से उसका पीछा कर रहा है अौर तंग कर रखा हुआ है. वह उसे पढ़ाई नहीं करने दे रहा है. छात्रा ने बताया कि युवक एकतरफा प्यार करता है, लेकिन उसका उससे कोई लेना-देना नहीं है अौर वह उससे मतलब नहीं रखना चाहती, लेकिन वह परेशान किया हुआ है अौर गुरुवार को उसने जबरन पार्क ले जाने का प्रयास किया अौर विरोध करने पर मारपीट की. बताया जाता है कि युवक अपराधी प्रवृति का है अौर हाल में जेल से छूट कर आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement