Advertisement
324 रिक्त पदों के लिए होंगे उप चुनाव, जनप्रतिनिधियों की मौत होने से कई पद रिक्त
जमशेदपुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है अौर अगले दो माह में उप चुनाव होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत राज विभाग से 31 जुलाई 18 तक जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों की सूची मांगी थी. जिला पंचायत राज […]
जमशेदपुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है अौर अगले दो माह में उप चुनाव होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत राज विभाग से 31 जुलाई 18 तक जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों की सूची मांगी थी. जिला पंचायत राज विभाग द्वारा सभी प्रखंडों से सूची मंगा कर 324 की सूची आयोग को भेज दी गयी है.
भेजी गयी सूची के अनुसार जिले में पंचायत समिति सदस्य के तीन, मुखिया के एक, जिला परिषद के एक अौर वार्ड मेंबर के 319 पद रिक्त हैं. पंचायत समिति सदस्य के जमशेदपुर में दो, बहरागोड़ा में एक, मुखिया के जमशेदपुर में एक, जिला परिषद का मुसाबनी में एक तथा पूरे जिले में वार्ड मेंबर के 319 पद रिक्त हैं. इसमें बहरागोड़ा के वनाकाटा के पंचायत समिति सदस्य ने दूसरे स्थान पर नौकरी छोड़ दी थी, जबकि जमशेदपुर के प. घाघीडीह के पंचायत समिति सदस्य के निधन होने से पद रिक्त हुआ था.
इसके अतिरिक्त जमशेदपुर प्रखंड में एक अौर पद रिक्त है. जमशेदपुर प्रखंड के दक्षिणी हलुदबनी की मुखिया इंदू के निधन से पद रिक्त हुआ था. पिछले दिनों मुसाबनी के जिला परिषद सदस्य सुभाष सरदार का निधन होने से पद रिक्त हुआ था.
2015 के पंचायत चुनाव में वार्ड मेंबर के कई पद रह गये थे रिक्त
जमशेदपुर. 2015 में पूर्वी सिंहभूम जिले में 2748 वार्ड, 275 पंचायत समिति सदस्य, 231 मुखिया के लिए चुनाव हुए थे. चुनाव में वार्ड मेंबर के कई पद रिक्त रह गये थे. जिला पंचायत राज विभाग द्वारा पूर्व में भेजी गयी सूची के अनुसार जिले में वार्ड मेंबर के 310 पद रिक्त थे, जिसमें पटमदा में दो, जमशेदपुर में 157, पोटका में 54, घाटशिला में 33, मुसाबनी में 20, डुमरिया में एक, गुड़ाबांधा में तीन, धालभूमगढ़ में पांच, चाकुलिया में छह, बहरागोड़ा में 29 पद रिक्त थे, जो अब बढ़ कर 319 हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement