Advertisement
छायानगर में जमीन पर दौड़ा करंट, कूलर बंद करने गयी आठ साल की बच्ची की मौत
जमशेदपुर : मानसून की बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी. एमजीएम अस्पताल के सटे छायानगर बस्ती में बारिश के बाद जमीन में दौड़ रहे करंट से आठ साल की बच्ची संजू कुमारी की मौत हो रही. संजू के पिता गणेश श्यामल झारखंड विकास मोर्चा से जुड़े हुए है और प्राइवेट जॉब में है. […]
जमशेदपुर : मानसून की बारिश एक गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी. एमजीएम अस्पताल के सटे छायानगर बस्ती में बारिश के बाद जमीन में दौड़ रहे करंट से आठ साल की बच्ची संजू कुमारी की मौत हो रही. संजू के पिता गणेश श्यामल झारखंड विकास मोर्चा से जुड़े हुए है और प्राइवेट जॉब में है. रविवार शाम घटना की सूचना मिलते ही झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह व दूसरे नेता एमजीएम अस्पताल पहुंचे.
उन्हें बताया गया कि पूरे इलाके में बिजली के खुले तार से अर्थिंग की गयी है. बारिश के बाद जमीन और घर की दीवार के साथ कूलर में करंट दौड़ रहा था. बच्ची कूलर बंद करने की कोशिश कर रही थी, इस दौरान उसे करंट का झटका लगा और तड़पते हुए वह जमीन पर गिर पड़ी.
परिवार के लोगों ने आनन-फानन में घर की बिजली बंद की और बच्ची को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टरों के जांच के बाद संजू को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे झाविमो नेता अभय सिंह ने कहा कि छायानगर सहित दूसरी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग वह लगातार प्रशासन से करते रहे है, बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा. छायानगर में बिजली की समस्या की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. अगर समय रहते इसका निस्तारण कर दिया जाता तो एक गरीब परिवार की खुशियां तबाह नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement