Advertisement
टीम को मिशनरीज अॉफ चैरिटी से जांच में नहीं मिला सहयोग
जमशेदपुर : चिल्ड्रेन होम की जांच के लिए गठित टीम ने सोमवार को बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी के कार्यालय में जाकर 2002 से 2018 तक के चिल्ड्रेन होम में आये अौर वहां से गये बच्चों के कागजातों की जांच की. जिन बच्चों का अपूर्ण पता मिला था, उनके विस्तृत कागजात की मांग की थी. […]
जमशेदपुर : चिल्ड्रेन होम की जांच के लिए गठित टीम ने सोमवार को बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी के कार्यालय में जाकर 2002 से 2018 तक के चिल्ड्रेन होम में आये अौर वहां से गये बच्चों के कागजातों की जांच की. जिन बच्चों का अपूर्ण पता मिला था, उनके विस्तृत कागजात की मांग की थी.
कागजात की जांच करने पहुंची सीडीपीअो दुर्गेश नंदनी, महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य आलोक भास्कर एवं पवन कुमार की टीम को मिशनरीज अॉफ चैरिटी की सिस्टर से जांच में सहयोग नहीं मिला. उनके द्वारा वहां मौजूद दो अधिवक्ताअों से बात करने कहा गया. जांच पदाधिकारियों ने बिना केस दर्ज हुए अधिवक्ता बुलाने पर नाराजगी व्यक्त की अौर जांच में बाधा पहुंचाने की बात से डीसी अौर एसएसपी को अवगत कराने की बात कही. जांच टीम कई कागजात वहां से जांच के लिए
लेकर लौटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement