Advertisement
बिजली ने रोकी जनसुनवाई
जमशेदपुर : जिला परिषद सभागार में मनरेगा की जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जन सुनवाई बीडीअो की आपत्ति अौर बिजली गुल के साथ समाप्त हुई. शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण जन सुनवाई को स्थगित कर दिया गया अौर पोटका प्रखंड की जन सुनवाई नहीं हो सकी. एनइपी की […]
जमशेदपुर : जिला परिषद सभागार में मनरेगा की जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जन सुनवाई बीडीअो की आपत्ति अौर बिजली गुल के साथ समाप्त हुई. शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण जन सुनवाई को स्थगित कर दिया गया अौर पोटका प्रखंड की जन सुनवाई नहीं हो सकी. एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, सामाजिक अंकेक्षण टीम के जगत राम, रॉबर्ट तथा पांच प्रखंडों के बीडीअो की मौजूदगी में जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण एवं जन सुनवाई शुरू की गयी.
जन सुनवाई में पंचायत अौर प्रखंड स्तर पर निष्पादित नहीं हो सके मामले को रखा गया. हालांकि सामाजिक अंकेक्षण टीम पंचायत अौर प्रखंड स्तर के मामले समेत 3713 मामलों को लेकर पहुंची थी. एमबी नहीं बनने, अभिलेख तैयार नहीं होने, जांच रिपोर्ट नहीं होने समेत अन्य तरह के मामलों को जिला स्तरीय जन सुनवाई में रखा गया अौर निष्पादित किया गया. जन सुनवाई के दौरान सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा पंचायत अौर प्रखंड स्तर के मामले उठाने पर पोटका अौर घाटशिला बीडीअो ने आपत्ति जतायी.
बीडीअो ने इसे प्रखंड स्तरीय ज्यूरी के निर्णय का उल्लंघन बताया, जिसके बाद एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. इसके बाद बिजली गुल हो गयी अौर पोटका का सामाजिक अंकेक्षण व जन सुनवाई नहीं हुई अौर बहरागोड़ा, मुसाबनी, चाकुलिया, घाटशिला समेत छह प्रखंडों की जन सुनवाई पूरी हुई अौर सभी मामलों का निष्पादन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement