Advertisement
जमशेदपुर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी, मिशेल ओबामा, मदर टेरेसा ट्रस्ट और सोमाया मेमोरियल की हुई जांच
रांची स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी के निर्मल हृदय चैरिटी होम से नवजातों की बिक्री का मामला प्रकाश में आने के बाद शहर के चिल्ड्रेन होम के लिए गठित जांच टीम ने सोमवार को बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी(निर्मल हृदय) के कार्यालय, बिरसा नगर स्थित मिशेल अोबामा एजुकेशन एंड वेलफेयर, टेल्को खड़ंगाझाड़ स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर […]
रांची स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी के निर्मल हृदय चैरिटी होम से नवजातों की बिक्री का मामला प्रकाश में आने के बाद शहर के चिल्ड्रेन होम के लिए गठित जांच टीम ने सोमवार को बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी(निर्मल हृदय) के कार्यालय, बिरसा नगर स्थित मिशेल अोबामा एजुकेशन एंड वेलफेयर, टेल्को खड़ंगाझाड़ स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट अौर मानगो डिमना रोड स्थित सोमाया मेमोरियल ट्रस्ट की पड़ताल की. टीम ने चारों केंद्रों की स्थल जांच की अौर कागजात प्राप्त तथा अन्य आवश्यक कागजात मांग की.
केंद्र में बच्चे आये हैं, तो कब आये अौर कब गये, जिन्हें सुपुर्द किया गया उसका डिटेल मांगा गया है. साथ ही अगर किसी बच्चे को गोद लिया गया, तो किसने लिया अौर क्या प्रक्रिया अपनायी गयी इसकी भी जानकारी मांगी गयी है.
जमशेदपुर सदर की सीडीपीअो दुर्गेश नंदिनी, महिला दारोगा प्रभारी लक्ष्मी देवी, सीडब्ल्यूसी के सदस्य आलोक भास्कर की टीम ने चारों स्थानों पर जांच की. कागजातों की पड़ताल अौर दस्तावेज की जांच मंगलवार को भी जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement