जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक लगी, तो शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया बाधित हो जायेगी. मामले का हल निकालने के लिए विवि के सीनेट की एक कमेटी गठित की जानी चाहिए. उक्त मांग सीनेट सदस्य डॉ. विजय कुमार पीयूष ने शुक्रवार को कुलपति को ज्ञापन सौंप कर की है. कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने अाश्वासन दिया है
कि वह इस मामले में जल्द निर्णय लेंगी. जरूरत पड़ी तो आयोग के पास विवि का एक दल अपील के लिए भेजा जायेगा. सौंपे ज्ञापन (मांग पत्र) में डॉ. विजय ने कहा कि विवि में नैक से ए ग्रेड के बगैर पीएचडी नहीं कराने के फैसले पर फिर से विचार होना चाहिये. इससे छात्रों से लेकर शिक्षकों तक का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. इस निर्णय के आलोक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अधिसूचना के अध्ययन के लिए कमेटी गठित करने की अपील की गयी है.