15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.95 लाख लोगों का ‘आधार’ नहीं, सितंबर तक चले विशेष ड्राइव के बाद छूटे लोगों की रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी

जमशेदपुर : जिले के 22.93 लाख लोगों में से 2.95 लाख लोगों का अभी भी आधार कार्ड नहीं भेजी है. यह खुलासा सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में हुआ है.सितंबर तक जिले के 4,324 एम्युनेटर ब्लॉक में 1675 शिक्षकों ने घर-घर विशेष अभियान चलाया, लेकिन चार फीसदी लोगों तक टीम के सदस्य नहीं पहुंच पाये. […]

जमशेदपुर : जिले के 22.93 लाख लोगों में से 2.95 लाख लोगों का अभी भी आधार कार्ड नहीं भेजी है. यह खुलासा सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में हुआ है.सितंबर तक जिले के 4,324 एम्युनेटर ब्लॉक में 1675 शिक्षकों ने घर-घर विशेष अभियान चलाया, लेकिन चार फीसदी लोगों तक टीम के सदस्य नहीं पहुंच पाये. आधार के कारण 20,800 का राशन कार्ड रद्द.

कौन है सच्चा, झूठा कौन? : प्रिया का दावा, झूठ बोलता है बिनोद, धोखा देकर की शादी, दहेज के लिए करता था टॉर्चर

जिले में इस वर्ष अप्रैल 2017 तक 20,800 राशन कार्ड को आधार कार्ड नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया. आधार कार्ड के सख्ती से लागू होने के बाद डूप्लीकेट वाले कार्ड को आसानी से चिह्नित किया गया और उसे रद्द कर दिया गया. वर्तमान में सवा चार लाख राशन कार्ड (पीएचएच व अंत्योदय राशन मिलाकर) में से 1350 राशन कार्ड ही बिना आधार नंबर के हैं, इसमें 511 कुष्ठ रोगयों अौर शेष 839 सबर आदिवासी के हैं. हालांकि डीसी ने कैंप लगाकर छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बना देने का आदेश दिया है.
0-5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए नया केंद्र खुला
0-5 वर्ष तक के बच्चों के अाधार कार्ड बनाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस ने नया केंद्र खोला है. यह केंद्र साकची के डीएम लाइब्रेरी में खोला गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 0-5 वर्ष के बच्चों के 1600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
किस ब्लॉक में कितने लोगों का बना आधार कार्ड
पटमदा : 82,440
बोड़ाम: 38,051
गोलमुरी सह जुगसलाई : 10,66,978
घाटशिला : 1,28,372
पोटका : 1,98,274
मुसाबनी : 1,07,273
डुमरिया : 51,785
धालभूमगढ़ : 60,241
गुड़ाबांधा: 41,450
चाकुलिया : 1,21,585
बहरागोड़ा : 1,02,469
कुल : 19,98,918.
जिले में आधार कार्ड बनाने का विशेष ड्राइव चलाया गया है, इसमें 19.98 लाख लोगों को आधार बना दिया गया है, छूटे हुए लोगों का जल्द ड्राइव चलाकर बना दिया जायेगा.
चंद्रशेखर मांझी, अपर जिला रजिस्ट्रार सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel