पेशकार ने जैसे ही घूस की रकम अपने हाथों में लिया, वहीं मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. उसी समय एसीबी की टीम पेशकार दिलीप को धनबाद ले गयी. वहां पूछताछ की जा रही है. एसीबी की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक चंदेश्वर प्रसाद कर रहे थे. एसीबी ने शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के आधार पर धनबाद में कांड संख्या 28/17 दर्ज किया गया है.
इसके एवज में पेशकार ने 30 हजार रुपये की मांग की. साथ ही पेशकार ने अजय को धमकी देते हुए कहा था कि पैसा नहीं दोगे, तो तुम्हारे खिलाफ ऑर्डर करवा दूंगा. अजय घूस नहीं देना चाहते थे और इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की. बुधवार को सुबह 10 बजे कार्यालय खुलते ही एसीबी ने पूरा जाल बिछाया और घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पेशकार दिलीप पेटरवार थाना क्षेत्र के खतरी टोला के रहने वाले हैं.