हजारीबाग. मुफासिल थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव में करंट लगने से गौतम कुमार (पिता स्व रामचंद्र राम) की मौत हो गयी. पुलिस ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गौतम की दो माह पहले कोलकाता मुंसिपल कारपोरेशन में नौकरी लगी थी. पहली तनख्वाह लेकर रविवार की सुबह पांच बजे वह कोलकाता से घर लौटा था. खुशी का माहौल था. नौकरी लगने की खुशी में घर में पूजा-पाठ हो रहा था. घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर उत्साह और उम्मीद की चमक थी. इसी दौरान गौतम अपने घर में लगा मोटर चलाने के लिए गया. तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया. लोगों ने बताया कि गौतम के पिता रामचंद्र राम की मौत कोरोना के समय हो गयी थी. वे कोलकाता मुंसिपल कारपोरेशन में कार्यरत थे. पिता की मौत के बाद गौतम की अनुकंपा के आधार कोलकाता मुंसिपल कारपोरेशन में नौकरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है