बड़कागांव. हजारीबाग रोड स्थित रुक्मणी भवन सभागार में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश दांगी ने की और संचालन संतोष राणा ने किया. सम्मेलन में झारखंड प्रदेश पर्यवेक्षक और त्रिपुरा के विधायक सुदीप राय बर्मन सहित कई पर्यवेक्षक शामिल हुए. बर्मन ने कहा कि भाजपा अब चोरी-डकैती से चुनाव जीतने वाली पार्टी बन गयी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर हर बूथ पर मजबूती से खड़ा किया जा रहा है. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से वन बाय वन रायशुमारी की गई, जिसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जायेगी. ..गोशाला निर्माण का मुखिया ने किया भूमिपूजन पदमा. मुखिया अनिल मेहता ने पदमा में गोशाला निर्माण के लिए भूमिपूजन की. पदमा कस्तूरबा विद्यालय के बगल में गोशाला का निर्माण किया जायेगा. पदमा के सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ते संख्या को देखकर गोशाला निर्माण का निर्णय लिया गया है. मुखिया ने बताया कि पहले 15 वें वित्त आयोग के मद से गोशाला क्षेत्र की चहारदीवारी निर्माण किया जायेगा. इसके बाद उपायुक्त से मिलकर इसके विस्तार की मांग रखेंगे. मौके पर उपमुखिया अजय कुमार मेहता, पंंसस प्रतिनिधि गौरीशंकर सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय मेहता, नारायण यादव , राजू राणा, धर्मेन्द्र पांडे, सुरेन्द्र रिख्यासन , अजय साव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

