26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए इचाक में हो रहा है टीकाकरण

पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग और लंपी त्वचा समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

इचाक. पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग और लंपी त्वचा समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ रेशमी कोडा ने बताया कि घर-घर जाकर बीमार पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. पशुपालन पदाधिकारी डॉ नकुल मोदी ने बताया कि यह अभियान 19 मई को शुरू हुआ था, जो 18 जुलाई तक चलेगा. डॉ प्रियंका ने कहा कि खुरपका-मुंहपका सहित कई गंभीर बीमारियों का सही समय पर इलाज न होने से पशुओं की जान भी चली जाती है. इसके बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायतवार टीका कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसमें कमलेश कुमार दास को हदारी, कारीमाटी व बरकाकला, अंजनी कुमारी को देवकुली, रीता देवी को जलौध, कविता देवी को तुरी व सिमरातरी, रीतलाल हंसदा को फुफूंदी व गोबरबंदा, ममता कुमारी को परासी, बरियठ व कुरहा, जय सिंह को पुरना इचाक, उमा देवी को बोंगा, विजय राम को चंपानगर नवाडीह, बेबी कुमारी को डुमरौन, अरुण कुमार दास को दरिया व मंगुरा, किरण कुमारी को करियातपुर, पारसनाथ यादव को बरका खुर्द, कुलेश्वर कुमार को अलौंजा खुर्द व अनुज कुमार को डाढा पंचायत की जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel