हजारीबाग. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में हजारीबाग के बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के किशोर कुमार (पिता साईनाथ कुमार साहू) व विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज के हिमांशु कुमार (पिता ओम प्रकाश) को स्टेट में तीसरा स्थान हासिल किया है. दोनों को 474-474 अंक मिले हैं. साइंस में इस बार हजारीबाग ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. 2024 में पांचवें स्थान पर था. इस बार साइंस में हजारीबाग का रिजल्ट 84.790 प्रतिशत है. 2024 में 81.94 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था. वहीं, कॉमर्स में हजारीबाग राज्य में 11वां स्थान प्राप्त किया है. 2024 में छठे स्थान पर था. इस बार कॉमर्स में 93.210 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. 2024 में 96.05 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था. 2024 की तुलना में 2025 में हजारीबाग साइंस में एक पायदान चढ़ा है. वहीं, कॉमर्स में पांच पायदान नीचे गिरा है.
साइंस में 7621 विद्यार्थी सफल
साइंस में 7621 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इसमें 6561 प्रथम श्रेणी, 1059 द्वितीय श्रेणी व एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है. 1360 विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए हैं. 8981 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.कॉमर्स में 1017 विद्यार्थी सफल
कॉमर्स में जिले भर के 1017 विद्यार्थी सफल हुए हैं. जिसमें 773 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 240 द्वितीय श्रेणी व चार तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 74 विद्यार्थी असफल रहे हैं. कुल 1091 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.स्टेट थर्ड टॉपर हिमांशु डॉक्टर बनना चाहता है
हजारीबाग. विज्ञान संकाय में राज्य का थर्ड टॉपर बना हिमांशु कुमार विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज का छात्र है. उसने 474 अंक लाकर राज्य में टॉप टेन में जगह बनायी हे़ हिमांशु हजारीबाग रोड, सरिया का रहनेवाला है. इस उपलब्धि पर उसके घर में खुशी का माहौल है. घर में बधाई देने के लिए लोग आ रहे हैं. हिमांशु ने बताया कि वह नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहता है. इस वर्ष नीट की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है. उसने बताया कि उसके पिता ओम प्रकाश हजारीबाग रोड में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं. उसके घर में पहले से ही बेहतर शैक्षणिक माहौल रहा है. दादा रिटायर्ड शिक्षक हैं. उसका बड़ा भाई प्रियांशु आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग कर रहा है. वहीं एक अन्य भाई दुमका मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हैं. अपने भाइयों से प्रेरणा लेकर वह बेहतर रिजल्ट हासिल कर सका है. इससे पहले दसवीं सीबीएसइ की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर वह गिरिडीह जिला का टॉपर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है