21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..गया रोड का सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल विक्टोरिया मेमोरियल भवन की तर्ज पर बनेगा

शिव पार्वती विकास समिति ट्रस्ट गया रोड बरही स्थित पूजा पंडाल इस बार कोलकाता के प्रसिद्ध विक्टोरिया मेमोरियल भवन की आकृति में बनाया जा रहा है.

29बरही 1 बरही में गया रोड पूजा कमिटि का पंड़ाल ऐसा ही होगा बरही. शिव पार्वती विकास समिति ट्रस्ट गया रोड बरही स्थित पूजा पंडाल इस बार कोलकाता के प्रसिद्ध विक्टोरिया मेमोरियल भवन की आकृति में बनाया जा रहा है. 140 फीट लम्बा, 40 फीट चौड़ा व 70 फीट ऊंचा इस पंडाल के निर्माण में 10 लाख लागत आयेगा. इसे बंगाल के कलाकार उत्पल मंडल- मनोज मंडल की टीम कलाकार बनायेंगे. बरही का सबसे भव्य पंडाल यहीं बनता है. यहां 2016 से दुर्गा पूजा हो रही है. पूरे आयोजन में 17 लाख खर्च आयेगा पंडाल में 18 फीट ऊंची व 30 फीट चौड़े एरिया में दुर्गा की मुख्य प्रतिमा के साथ गणेश लक्ष्मी कार्तिक की प्रतिमा होगी. प्रतिमा का निर्माण हज़ारीबाग़ के मूर्तिकार किशोर कुमार व सहयोगी करेंगे. प्रतिमा निर्माण में एक लाख रुपये खर्च होगा. पट षष्ठी की शाम खुलेगा. उसी समय प्रतिमा का अनावरण होगा. पुरोहित आचार्य उपेंद्र शर्मा होंगे. पूजा कमेटी के पदाधिकारी संरक्षक विधायक मनोज कुमार यादव, अध्यक्ष उदय प्रसाद केसरी, महासचिव बलराम केशरी,कोषाध्यक्ष बिनोद केशरी, उपाध्यक्ष शिवा निषाद, मुकेश मद्धेशिया, सुरेंद्र निषाद, सुजीत कुमार, बबलू विश्वकर्मा, सचिव पप्पू प्रसाद केशरी, अभिषेक निषाद, राजू निषाद, शैलेन्द्र गुप्ता, राहुल केशरी, मुकेश राणा, जितेंद्र राणा, सहसचिव राजन चंद्रवंशी, हंसराज केशरी, आयुष चंद्रवंशी, दिलीप राणा, संरक्षक मंडल में रमेश ठाकुर, राजसिंह चौहान, गुरुदेव गुप्ता, रामनंदन सिंह, रामचन्द्र प्रसाद, कार्यकारी सदस्य सुनील निषाद, अशोक निषाद, किशोर निषाद, शंकर केसरी, पप्पू केशरी, बिट्टू चंद्रवंशी, अजय राणा, मोहित केशरी, अंकित केशरी, गुड्डू चंद्रवंशी, पवन मण्डल, मंटू मेहता, रवि केशरी, ओमकार, संदीप केशरी, कौशल निषाद, कार्तिक जयसवाल, अनिल चंद्रवंशी, रितिक केशरी, रंजीत मालाकार, महेंद्र निषाद, पंकज सिंह, विनय केशरी, दूरबन चंद्रवंशी, सुरेश राणा, अनिल निषाद, गणेश केशरी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र निषाद व रितेश कुमार बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel