हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव और नाली निर्माण में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अधिकांश नालियां मानकों के अनुरूप नहीं बनी हैं और इंजीनियरों ने केवल खानापूर्ति कर काम किया है, जिससे बारिश में शहर के कई हिस्सों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विधायक ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और योजनाओं में पैसों की बंदरबांट की गयी है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं जेसीबी मशीन और टीम की मदद से कई स्थानों पर नालियों की सफाई और सुधार कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने एनएच-33, एनएच-100 और पीडल्यूडी द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की खामियों की ओर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि हाईवे जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर पानी घुटनों तक भर जाता है, जिससे नागरिकों और वाहनों को भारी परेशानी होती है. विधायक ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई और पूरे मामले की जांच की मांग की, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला. उन्होंने सरकार के टालमटोल रवैये पर नाराजगी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

